देहरादून (ब्यूरो)। आईएमए के खेत्रपाल सभागार में आयोजित समारोह में कमांडेंट ने कहा कि देश प्रत्येक युवा अधिकारी से तत्परता, दृढ़ता, फरमाबरदारी और वफादारी की उम्मीद रखता है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व क्षमता कई गुणों का सम्मिश्रण है। जिसमें आत्मबलिदान, निष्पक्षता, पहलकदमी, निर्णय, साहस और गरिमा महत्वपूर्ण हैं। एक अधिकारी के लिए यह जरूरी है कि वह निष्पक्षता और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धात्मक प्रवृति बनाए रखे। उन्होंने कहा कि युद्ध हमेशा सामूहिक प्रयास की टीम भावना होती है और युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता। उन्होंने कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि वह प्रशिक्षण के उच्च मानकों पर रखें उतरे हैं।

व्यक्तिगत उत्कृष्टता का सम्मान
मेडल - उत्कृष्टता - कैडेट
पैराशूट रेजीमेंट- धैर्य एंव शारीरिक दृढ़ता - अधिराज सिंह रावत
9 जीआर- मिलिट्री स्टडीज - धनंजय
डोंगरा रेजीमेंट एवं स्काउंट विंग मेडल- खेल- डेकचन डोरजी
सिख रेजीमेंट रजत पदक- ऑब्स्टेकल- लालरीनावामा सेलियो
मराठा लाइ- पीटी - काजल सिंह
राजपूत रेजीमेंट रजत पदक- एकेडमिक्स - आयुष रंजन
क्रॉपस ऑफ सिंगनल्स- विज्ञान एंव युद्ध कौशल- विदित बिश्वास
राज राइफल मेडल - नीतिगत दक्षता में प्रथम- अंगद बग्गा
जैक राइफल मेडल - टेक्टिकल एबिलिटी- अमन नेगी
ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स - सर्विस सब्जेक्ट - आयुष रंजन
जाट रेजीमेंट रजत पदक - ओक्यू - सतेन्द्र कुमार
5 जीआर - बेस्ट शॉट इन एलएमजी - सत्यम सिंह पंवार
8 जीआर - वैपन टेनिंग - ध्रुव ठक्कर

----
रोलिंग ट्रॉफी (कंपनी)
ट्रॉफी उत्कृष्टता कैडेट
सर अलनि एजरा - फर्स्ट इन वैपन ट्रेनिंग - जैसोर
द नवाब आफ जोरा - सेंकड इन वैपन ट्रेनिंग - एलामिन
इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप - फर्स्ट इन फिजिकल ट्रेनिंग - केरेन
तीसरा गोरखा रेजीमेंट - सेंकड इन फिजिकल ट्रेनिंग -सैंगरो
बर्मा आर्मी - फर्स्ट इन स्पोर्ट्स - कोहिमा
एयर चीफ मार्शन दिलबाग सिंह - सेंकड इन स्पोर्ट्स - सैंगरो
गवर्नर आफ उत्तराखंड - फर्स्ट इन एकेडमिक्स - चुशुल
एडीजी एई - सेंकड इन एकेडमिक्स - कैशिनो
कुमाऊ ट्रॉफी - फर्स्ट इन इंटर कंपनी चैपियनशिप- केरेन
चीफ आफ नेवल स्टाफ - फर्स्ट इन प्रोफेशनल कंप्टीशन - केरेन
जाट रेजीमेंट - व्यावसायिक प्रतियोगिता में द्वितीय - एलामिन

इंस्ट्रक्टर भी हुए सम्मानित
आईएमए की अवार्ड सेरेमनी में इंस्ट्रक्टर भी सम्मानित किए गए। इंस्ट्रक्टर ही कैडेट्स को अकादमी में प्रशिक्षित करते हैं। प्रशिक्षण से ही देश की सेनाओं को जांबाज अफसर मिलते हैं।

विदेशी कैडेट्स को व्यक्तिगत उत्कृष्टता सम्मान
आईएमए में आयोजित अवार्ड सेरेमनी में विदेशी कैडेट्स को व्यक्तिगत उत्कृटता के लिए सम्मानित किया गया। भारतीय कैडेट्स की तर्ज पर ही उन्हें भी प्रशिक्षण के दौरान काबिलियत का इनाम मिला।