देहरादून, कोरोनाकाल में हर कोई अपने-अपने तरीके से सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे हैं। श्री गुरूरामराय मार्केट दर्शनी गेट के अध्यक्ष और दून उद्योग व्यापार मंडल के देहरादून महानगर के उपाध्यक्ष कुलभूषण अग्रवाल भी अपने तरीके से कोरोनाकाल में लोगों की मदद कर रहे हैं। कुलभूषण अग्रवाल ने दर्शनी गेट पर अपनी दुकान में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को अवेयर करने के साथ-साथ खाद्य तेल को डिस्काउंट के साथ बेचने की भी जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री श्री बालाजी सेवा समिति के माध्यम से लोगों की मदद करने के साथ ही सीता रसोई के माध्यम से वे लोगों की मदद करते आ रहे हैं। इसमें गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों से लेकर गरीबों को भोजन भी उपलब्ध कराते रहते हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में भी सीता रसोई के माध्यम से रोजाना 2 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया है। कुलभूषण अग्रवाल ने बताया कि अब जब अनलॉक हो गया है तो वे अपनी दुकान से ही लोगों को माइक और लाउडस्पीकर के माध्यम से अवेयर कर सस्ता तेल भी उपलब्ध करा रहे हैं। जो कि सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।