- 18 अप्रैल को निकलेगी गाड़ू घड़ा यात्रा

DEHRADUN: बद्रीनाथ धाम के कपाट थर्सडे 30 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 30 मिनट (बैशाख शुक्ल तिथि सप्तमी) पुष्य नक्षत्र के अवसर पर खुलेंगे। वहीं गाड़ू घड़ा यानी तेल कलश यात्रा का दिन 18 अप्रैल को तय हुआ है। वेडनसडे को वसंत पंचमी के अवसर पर राजदरबार नरेंद्र नगर में आयोजित भव्य अनुष्ठान में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने की घोषणा

इस मौके पर पं। संपूर्णानंद जोशी, आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल, आचार्य हेतराम थपलियाल की ओर से पंचाग गणना कर कपाट खुलने की तिथि तय की गई। महाराजा मनुज्येंद्र शाह ने कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की। राजमहल में आयोजित समारोह में श्री बद्रीनाथ-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं, मंदिर समिति उपाध्यक्ष अशोक खत्री और मंदिर समिति सदस्य अरुण मैठाणी, चंद्रकला ध्यानी, राजपाल पुंडीर, राजपाल जड़धारी, इंद्रमणि गैरोला, रजपाल बिष्ट आदि उपस्थित थे। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायती पदाधिकारी गाड़ू घड़ा लेकर राजमहल पहुंचे।