- जल संस्थान कंज्यूमर्स को अगल-अलग तरकीब से पानी बचाने की कर रहा अपील
- राजपुर व कौलागढ़ में 12 कंज्यूमर्स को पानी के मिसयूज पर नोटिस जारी

देहरादून (ब्यूरो): गर्मी बढऩे के साथ ही दून में पानी की खपत अधिक हो गई है और जल स्रोत व बोरवेल से आने वाले पानी का जलस्तर कम होने लगा है। ऐेसे में जल संस्थान पानी की बूंद-बूंद बचाने को ले कर जद्दोजहद कर रहा है।

पानी को बरबाद न करने की अपील
हाल ही में विभाग ने ई-रिक्शे में लाउडस्पीकर लगा कर उसे गली-गली में घुमाना शुरू किया है। लाउडस्पीकर के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है कि लोग घर, वाहन, पोर्च, गार्डन और आंगन धोने में पानी की बर्बादी न करें। अन्यथा जल संस्थान ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट सकता है। बुधवार को उत्तरी जल संस्थान की टीम ने राजपुर जोन में कैनाल रोड, दुर्गा विहार, साकेत कॉलोनी, सालाण गांव, पुरकुल, सत्यान मोहल्ला, कोठाल गेट, जोहड़ी रोड में पानी बर्बादी के विरुद्ध अभियान चलाया।

52 कंज्यूमर्स को जारी किए नोटिस
इस दौरान पानी बर्बाद करने वाले 8 उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया है। जल संस्थान पित्थूवाला की ओर से अभियान चलाकर दीपनगर एरिया में पानी के मिसयूज पर 40 कंज्यूमर्स को नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि नॉर्थ जोन की ओर से कौलागढ़ जोन में आनंद विहार, कैनाल रोड, विजय पार्क लेन, बल्लूपुर चौक 8 उपभोक्ताओं को नोटिस देकर पानी बर्बाद न करने की चेतावनी दी।
dehradun@inext.co.in