देहरादून (ब्यूरो)। देहरादून में वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के समय नजदीक आने के साथ ही हर रोज का टारगेट बढ़ता जा रहा है, जबकि वैक्सीन में लोग अब ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं। देहरादून में अगले 40 दिन में हर रोज 13 हजार से ज्यादा वैक्सीन देने की जरूरत है, जबकि पिछले एक हफ्ते के दौरान हर रोज एवरेज 10 हजार डोज वैक्सीन ही दी जा सकी हैं।

अब 5.54 लाख डोज बाकी

दून में कुल 14,97,625 लोगों का वैक्सीनेशन करने का टारगेट है

दो डोज के हिसाब से कुल 29,95,250 डोज वैक्सीन दी जानी हैं

हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार 21 नवंबर तक कुल 24,40,394 डोज वैक्सीन दी गई हैं

अब 5,54,856 डोज वैक्सीन बाकी हैं, जबकि टारगेट पूरा करने के लिए अब 40 दिन का वक्त बाकी है

अब हर रोज 13,871 डोज देकर ही 31 दिसंबर तक टारगेट पूरा होना संभव हो पाएगा

पिछले हफ्ते 72 हजार डोज

दून मे पिछले एक हफ्ते के वैक्सीनेशन के आंकड़े बताते हैं कि प्रति दिन एवरेज 10,488 डोज वैक्सीन दी गई हैं। इस दौरान कुल 72,488 डोज वैक्सीन दी गईयही रफ्तार रही तो अगले 40 दिनों में हर दिन 130871 डोज देना बड़ी चुनौती होगी

बीते हफ्ते वैक्सीनेशन

डेट डोज

15 नवंबर 10,934

16 नवंबर 13,165

17 नवंबर 10,409

18 नवंबर 13,790

19 नवंबर 9,502

20 नवंबर 8,957

21 नवंबर 5,751

16 हजार ने फर्स्ट डोज भी नहीं ली

राज्य सरकार की ओर से एक महीने पहले की घोषणा कर दी गई थी कि सभी को फर्स्ट डोज वैक्सीन दी जा चुकी है, लेकिन हेल्थ विभाग की ओर से जारी आंकड़े बता रहे हैं कि 21 नवंबर तक दून में 15,878 लोगों को फर्स्ट डोज वैक्सीन भी नहीं दी गई थी। हालांकि अब केवल सेकेंड डोज लगाने के लिए ही लोगों को अवेयर किया जा रहा है। प्रशासन अब मान चुका है कि अब इतने लोग अब वैक्सीन लगाने नहीं आएंगे।

तेज करने होंगे प्रयास

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि पहले के मुकाबले प्रतिदिन का टारगेट अब तेज़ी से बढ़ रहा है। अगले 40 दिन में 32,92,739 वैक्सीन लगाई जानी हैं। टारगेट पूरा करने के लिए वैक्सीनेशन में बहुत तेजी लाने की जरूरत है। यदि ऐसा नही किया गया तो 31 दिसम्बर तक टारगेट पूरा कर पाना संभव नहीं हो पायेगा।

dehradun@inext.co.in