देहरादून, जिला कबड्डी संघ देहरादून द्वारा राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय स्टेट लेवल सीनियर ब्यॉयज कबड्डी चैंपियनशिप का समापन फ्राइडे को हुआ। पैवेलियन ग्राउंड में आयोजित दूसरे दिन कॉम्पिटीशन में बतौर चीफ गेस्ट विधायक मसूरी गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कबड्डी खेल के मानसिक और शारीरिक महत्व बताते हुए प्लेयर्स से अपने खेल जीवन के अनुभव भी साझा किए। स्टेट लेवल कॉम्पिटीशन में तमाम डिस्ट्रिक्ट, पुलिस व बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप के प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। फ्राइडे को फाइनल मुकाबले में बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप ने उत्तराखंड पुलिस को 30-26 से शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। बताया गया है कि कॉम्पिटीशन में प्रदर्शन के आधार पर आगामी दो फरवरी से जयपुर में होने वाले नेशनल कॉम्पिटीशन में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन किया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड कबड्डी संघ के सचिव चेतन जोशी, उपाध्यक्ष नरेन्द्र रौथाण, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विमल डबराल, सचिव किशन डोभाल मौजूद रहे।