-दून, नैनीताल समेत 6 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
-दो-तीन दिन में मानसून के उत्तराखंड में दस्तक देने की आसार

देहरादून (ब्यूरो): दून व नैनीताल समेत छह जिलों में भारी वर्षा व ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इसको देखते हुए पूरी संभावना जताई गई है कि दो से तीन दिन में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून पूरी तरह दस्तक दे सकता है।

पीएमओ की टीम लौटी वापस
थर्सडे को हुई झमाझम वर्षा के बाद फ्राइडे को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहे। कुमाऊं के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जबकि, दून समेत आसपास के क्षेत्रों में देर रात तक वर्षा के आसार बने रहे। चारधाम में भी बादल छाये हैं। केदारनाथ में घने बादल छा जाने के कारण पीएमओ की टीम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने नहीं जा सकी। टीम बदरीनाथ से वापस दून लौट आई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम ङ्क्षसह के अनुसार प्रदेश में सैटरडे को गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर तीव्र बौछारों के एक से दो दौर और झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार
-देहरादून
-उत्तरकाशी
-नैनीताल
-टिहरी
-बागेश्वर
-पिथौरागढ़

दो दिनों में कुछ हिस्सों में मानसून की दस्तक के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून उड़ीसा, बंगाल व झारखंड से आगे बढ़ता हुआ उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंच चुका है। जबकि, दो दिन में मानसून के छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है।

सभी विभाग अलर्ट मोड पर
मौसम को देखते हुए जिला आपदा केंद्र देहरादून ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रख दिया है। इसको लेकर संबंधित विभागों को अपने क्षेत्रों में नालियों के सफाई करने के लिए कहा गया है। जिससे वॉटर लॉगिंग की दिक्कत न आए और लोग परेशान न हों। ये भी कहा गया है कि कोई भी आपदा की घटना पर तत्काल विभाग सूचनाओं का आदान-प्रदान करें और आईआरए सिस्टम के नामित अधिकारी व नोडल हाई अलर्ट मोड पर रहें।

ये दिए गए निर्देश
-एनएच, पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई व आरईएस मोटर मार्ग बाधित होने पर तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें।
-सभी पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहेंगे मौजूद
-सभी थाना, चौकी भी आपदा संबंधी इक्विपमेंट व वायरलैस समेत हाई अलर्ट में रहेंगे।
-अधिकारी जिला आपदा केंद्र 0135-2726066, 2626066, 7534826066 व टोल फ्री नंबर 1077 पर देंगे सूचना
-कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपना मोबाइल फोन नहीं रखेंगे स्विच ऑफ।

राज्य आपदा केंद्र के फोन नंबर
-ट्रोल फ्री नंबर--0135-2710334 व 1070
-फोन नंबर --0135-2664314,15, 16
-मोबाइल नंबर--8218867005, 9058441404

कुछ जिलों में बाधित हैं मोटर मार्ग
देहरादून--2 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध, खोलने का काम शुरू
टिहरी--एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध, खोलने की कार्रवाई जारी।
पौड़ी--तीन मोटर मार्ग बाधित हैं, जिन्हें खोलने का काम जारी है।
उत्तरकाशी--एक मोटर मार्ग बाधित, खोलने का काम जारी
पिथौरागढ़--12 ग्रामीण व 1 बॉर्डर मार्ग बाधित।