- रायवाला थाना क्षेत्र में नेपाली फार्म सॉन्ग नदी पुल के किनारे खड़ी बाइक चोरों ने उड़ाई

- चोरी की गई बाइक के साथ दो आरोपियों को रायवाला के पास से किया अरेस्ट

देहरादून,

रायवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो बाइक चोर पकड़े हैं, जो काम धंधा बंद होने के बाद नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी करने लगे। दोनों नशे के आदी हैं। पकड़े गए आरोपियों में से अंकुश कुमार उर्फ हनी ने बताया गया कि वह मूल रूप से बिजनौर, यूपी का रहने वाला है। वर्तमान में रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार में किराए के कमरे में रहता है। उसने बताया कि पहले वह सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। पिछले एक माह से बेकार था। दूसरे आरोपी प्रिंस कुशवाहा उर्फ प्रियांशु ने बताया कि वह रावली महदूद सिडकुल का रहने वाला है और ऑटो चलाता है।

15 मिनट में ही गायब हुई बाइक

थर्सडे को श्यामपुर ऋषिकेश निवासी चंद्रप्रकाश सिंहवाल द्वारा रायवाला थाने में तहरीर दी गई। जिसमें पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बाइक को नेपाली फॉर्म सॉन्ग नदी पुल के किनारे खड़ी कर किसी कार्य के लिए नदी के किनारे गया था, लगभग 15 मिनट बाद जब वह वापस आया तो बाइक गायब थी। रायवाला पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। वाहन चोरी में जेल से रिहा आरोपियों की पड़ताल की गई। दूसरी टीम ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक किए। करीब 50 कैमरा फुटेज चेक करने के बाद पुलिस को इनपुट मिले और नेपाली तिराहा सॉन्ग नदी पुल के पास से चोरी की गई बाइक के साथ आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। टीमों द्वारा अंकुश कुमार उर्फ हनी निवासी बिजनौर यूपी उम्र 22 वर्ष, हाल निवासी आनंद विहार कॉलोनी रावली महदूद और प्रिंस कुशवाहा उर्फ प्रियांशु निवासी मुल्की नगर रावली महदूद उम्र 24 वर्ष को चोरी की गई बाइक के साथ दबोच लिया।