देहरादून (ब्यूरो)। उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को नड्डा रुद्रपुर में रहे। यहां बंगाली समाज के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय वोट बैंक को साधने के साथ ही पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर भी निशाना साधा। बोले, उत्तराखंड में फिर से भाजपा सरकार लानी है। पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और अनाचार चरम पर है। चुनाव के बाद अब तक वहां 53 हत्याएं व दुष्कर्म के मामले हो चुके हैं। बंगाल की स्थिति सुधारने के लिए उत्तराखंड में रह रहे समाज के लोग भाजपा को जिताएं।

भाजपा ही सुधारेगी बंगाल
आप सब धामी की सरकार बनाएंगे, इसके बाद प्रजातांत्रिक तरीके से बंगाल में सरकार बनाएंगे और बचाएंगे। वहां से 80 हजार लोग विस्थापित किए जा चुके हैं। ये कैसा बंगाल बन चुका है। वहां के हालात भी सुधारेगी तो बीजेपी ही सुधारेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में मतुआ समाज के संस्थापक हरिशंकर ठाकुर के मंदिर में पूजा कर सर्वसमाज की सुरक्षा का संदेश दिया था। हमने बंगाली समाज को मुख्यधारा में लाने का काम किया है।

बंगाल थिंक्स टुडे, दैन कंट्री टीच टुमारो : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाली समाज के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि बंगाल का योगदान राजनीति, साहित्य, विज्ञान समेत हर क्षेत्र में है। बंगाल समाज को सही दिशा देने में अग्रणी है। द बंगाल थिंक्स टुडे, दैन कंट्री टीच टुमारो यानी बंगाल जो आज सोचता है वह देश बाद में फॉलो करता है। बांग्ला समुदाय का विकास में अहम योगदान रहा है। हमें गर्व है कि हमारी पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं।