देहरादून (ब्यूरो) घटना दोपहर करीब दो बजे हुई। किद्दूवाला लेन नंबर तीन में रमेश कुमार खडका निवासी लोअर नेहरूग्राम रायपुर की दुकान है, जोकि उसने एक माह पूर्व शुभम को किराए पर दी थी। शुभम यहां पर कबाड़ी का काम करता है। गुरुवार दोपहर को दुकान पर अनुज निवासी सपेरा बस्ती थाना रायपुर कबाड़ में आए मोर्टार को तोडऩे का प्रयास कर रहा था, कि अचानक तेज धमाका हो गया। धमाके के कारण अनुज का हाथ शरीर से अलग हो गया। वहीं दुकान पर बैठे सात अन्य लोग भी धमाके के कारण घायल हो गए। धमाके की सूचना पाकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम पुलिस टीम सहित तत्काल मौके पर पहुंच गए।

मौके पर पहुंचे एसएसपी
इसके बाद सीओ अभिनय चौधरी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल एंबुलेंस व बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया और गंभीर घायलों को इलाज के लिए दून व कोरोनेशन अस्पताल में दाखिल कराया गया। एसएसपी अजय ङ्क्षसह व एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। धमाके बाद आसपास भी दहशत का माहौल पैदा हो गया और भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

फायर रेंज से लाया गया था मोर्टार
पुलिस जांच में सामने आया है कि मोर्टार रायपुर रोड स्थित आर्मी के फायर रेंज से लाया गया था। कबाड़ी के पास काफी संख्या में लोग कबाड़ लेकर आते हैं, जिनकी छंटाई दुकान पर की जाती है। पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि मोर्टार किस तरह से कबाड़ी के हाथ लगा।

dehradun@inext.co.in