- जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाने को कहा अपना सौभाग्य

देहरादून,

बाल विकास एवं महिला सशक्तीकरण मंत्री रेखा आर्य ने बीएसएफ इस्टीट्यूट आफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रे¨नग संस्थान में रक्षाबंधन का पर्व मनाया। यहां उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों की कलाइयों पर राखियां बांधी। इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था। उन्होंने कहा कि जवानों के बीच रक्षाबंधन मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

मैं सैनिक की बेटी हूं

इस मौके पर काबीना मंत्री ने कहा कि मैं भी सैनिक की बेटी हूं। मेरे पिता सीआरपीएफ में रहे। उत्तराखंड के प्रत्येक परिवार का एक युवा सेना में अपनी सेवाएं दे रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बीएसएफ के कमांडेंट महेश कुमार नेगी के अलावा सभी अधिकारियों व जवानों को रक्षा सूत्र बांधने के साथ शाल ओढ़ाकर व मिठाई बांटी। इस मौके पर सेना के जवानों ने देश की रक्षा में बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान उनकी बेटी वैष्णवी, बेटा रुद्राक्ष साहू, कृष्णा साहू, निजी सचिव एलएस नागरकोटी, द्वितीय कमान अधिकारी सुनील सोलंकी, डिप्टी कमांडेंट राम निवास भाटी, डिप्टी कमांडेंट एस के त्यागी आदि उपस्थित थे।