- चकराता से सैंतोली जा रहे थी कार

- दो लोग थे सवार, पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल

देहरादून,

चकराता से सैंतोली छानी जा रही कार शनिवार शाम को टागइर फाल के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए, जबकि एक अन्य व्यक्ति को हादसे में हल्की चोट आई है। सूचना पर राजस्व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी चकराता में भर्ती कराया। इसमें एक की हालत गंभीर होने से उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।

100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

जानकारी के अनुसार गेट बाजार चकराता से कार सवार स्थानीय लोग सैंतोली छानी की ओर जा रहे थे। इस दौरान चकराता से कुछ दूर आगे चलकर टाइगर फाल के पास कार अनियंत्रित होकर करीब सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। सूचना के तुंरत बाद नायब तहसीलदार चकराता केशवदत्त जोशी टीम सहित मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर किसी तरह बाहर निकाला। नायब तहसीलदार केडी जोशी ने बताया हादसे में कार मालिक शीतलू पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम इंद्रोली व मातबर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी सावरा समेत दो लोग घायल हैं। उन्हें एंबुलेंस से उपचार को सीएचसी चकराता में भर्ती कराया गया है। चकराता में प्राथमिक उपचार के बाद मातबर सिंह की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा कार में तीन लोग सवार थे। इसमें एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है। नायब तहसीलदार ने सड़क हादसे के संबंध में उपजिलाधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रेषित की है। राजस्व पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।