- 97.40 परसेंट मा‌र्क्स के साथ देहरादून किया टॉप

- नेशनल और दून रीजन के बाद सिटी में भी ग‌र्ल्स का जलवा

DEHRADUN: सीबीएसई क्ख्वीं में देहरादून जिले से इस साल द एशियन स्कूल की पंखुड़ी सक्सेना ने 97.ब्0 मा‌र्क्स के साथ देहरादून टॉप किया। ओवर ऑल रिजल्ट की बात की जाए तो देहरादून रीजन के बाद सिटी में भी ग‌र्ल्स का पलड़ा भारी रहा। यहां टॉप-ब् में शामिल क्0 स्टूडेंट्स में से सात ग‌र्ल्स स्टूडेंट्स मेरिट में शामिल रही।

सैटरडे को जारी हुए सीबीएसई क्ख्वीं के रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स के चेहरे खिले दिखाई दिए। स्कूल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सफलता का जश्न मनाया। बातचीत के दौरान टॉपर्स ने अपनी पहली पसंद के तौर पर मेडिकल और इंजीनियरिंग के साथ ही साइंस, इकोनोमिक्स और सिविल सर्विसेज को शामिल रखा।

डिजाइनिंग में करियर बनाना चाहती हैं पंखुड़ी

देहरादून डिस्ट्रक्ट में टॉपर रही पंखुड़ी सक्सेना डिजाइनिंग फील्ड को अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसके लिए उनकी पहली पसंद एनआईडी अहमदाबाद है। फिलहाल वे एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग पूणे में एडमिशन ले चुकी हैं। एनआईडी और एनआईएफटी के एंट्रेंस एग्जाम्स का रिजल्ट अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि अगर एनआईडी में एडमिशन मिलता है तो वे एमआईटी छोड़ देंगी। पंखुड़ी के पिता ओएनजीसी में इंजीनियर हैं और मां गृहणी। उनका कहना है कि बेटियां समाज का आधार हैं। उनकी बड़ी बेटी देहरादून के एचआईएचटी से एमबीबीएस कर रही है।

देहरादून जिले के टॉप-0ब्

रैंक नाम स्कूल टोटल मा‌र्क्स

क्-पंखुड़ी सक्सेना, द एशियन स्कूल, देहरादून-ब्87

ख्-अंकित जैन, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब, देहरादून-ब्80

ख्-सुमित नेगी-डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल, ऋषिकेश-ब्80

फ्-हिमानी भंडारी-दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून-ब्79

फ्-मानसी शर्मा, हिम ज्योति स्कूल, देहरादून-ब्79

फ्-देवांश राजपाल-निर्मल आश्रम दीपमाला स्कूल, ऋषिकेश-ब्79

ब्-कार्तिकी मलिक-केंद्रीय विद्यालय एफआरआई, देहरादून-ब्78

ब्-दीपिका सिंह-स्कॉलर्स होम स्कूल, देहरादून-ब्78

ब्-भावना चौधरी-केंद्रीय विद्यालय हाथी बड़कला क्रमांक-क्, देहरादून-ब्78

ब्-कीर्ति क्षेत्री-केंद्रीय विद्यालय अपर कैंप, देहरादून-ब्78