- लगभग चार हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

DEHRADUN: यूपीएससी की ओर से आज सीडीएस की परीक्षा शहर के ख्8 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें लगभग चार हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ग्राउंड जीरो डिफेंस इंस्टीट्यूट के निदेशक अवशीश सहगल की मानें तो परीक्षा हॉल में जाने से पहले पूरी तैयारी होनी जरूरी है।

औसतन म्0 प्रतिशत अंक लाना जरूरी

नेगेटिव मार्किंग का पेपर होने के कारण यह ध्यान रखना जरूरी है कि प्रश्नों का चयन सही हो। कम समय में ज्यादा प्रश्न कैसे हल करे, प्रश्नों का चयन कैसे करें आदि। सवाल का जवाब देने के दौरान ध्यान रखें। आपका एक गलत उत्तर सही उत्तर को भी प्रभावित करेगा। ऐसे में उन्हीं प्रश्नों के उत्तर अंकित करने चाहिए जिन्हें लेकर सौ प्रतिशत विश्वास रखते हैं। अभ्यर्थियों को सभी पेपर में कम से कम ब्भ् फीसदी अंक लाने की कोशिश करनी चाहिए और सभी पेपरों में कुल मिलाकार म्0 फीसदी अंक लाने की।

प्रश्नों का अगर सही चयन किया जाए तो कोई परेशानी नहीं होगी। जिन प्रश्नों की आपको शत प्रतिशत जानकारी है उन्हीं का चयन करना चाहिए। ताकि आप अंको की नेगेटिव मार्किंग से बच सकें।

अवशीश सहगल, निदेशक ग्राउंड जीरो डिफेंस इंस्टीट्यूट।