देहरादून (ब्यूरो) भोपालपानी पुल की एप्रोच रोड निर्माण के साढ़े चार साल के भीतर तीन बार ढह चुकी है। इस स्थिति को देखते हुए ही मरम्मत की किसी भी विधि पर आगे बढऩे से पहले यहां की मिट्टी, डिजाइन आदि की जांच कराने का निर्णय लिया गया था। इसके लिए सीआरआरआई का चयन करते हुए जांच के लिए 35.40 लाख रुपये का भुगतान भी राजमार्ग खंड में मार्च 2023 में ही कर दिया था।

रिपोर्ट के बाद होगी मरम्मत
सीआरआरआई के विशेषज्ञों ने थानो रोड पर भोपालपानी पुल समेत दो और पुलों की एप्रोच रोड की जांच शुरू कर दी है। राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि 30 अक्टूबर तक जांच करने के बाद विशेषज्ञ अपनी रिपोर्ट देंगे। इसमें जिस भी विधि से मरम्मत कार्य की संस्तुति की जाएगी, उसके आधार पर तत्काल काम शुरू कराया जाएगा।

dehradun@inext.co.in