RISHIKESH: चारधाम यात्रा के संचालन के लिए ऋषिकेश में यात्रा कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। आयुक्त गढ़वाल मंडल डॉ। रविनाथ रमन ने कहा कि ऋषिकेश में पुलिस प्रशासन कंट्रोल रूम का संचालन करेगा। चारधाम मार्गों पर लगने वाले जाम को ऋषिकेश से नियंत्रित किया जाएगा। चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने शनिवार को नगर निगम सभागार में अधिकारियों की बैठक बुलाई। कहा कि इसके साथ ही यहां हेल्प डेस्क भी खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी 15 दिन के भीतर अपने अपने जनपद में सभी विभागों की यात्रा संबंधी आवश्यकताओं के बजट का प्रस्ताव आयुक्त मुख्यालय को भेजेंगे। इस बीच पुराने स्लाइ¨डग जोन के अतिरिक्त जो नए स्लाइ¨डग जोन बन गए हैं, उनकी सूची बना ली जाएगी। हेली सेवा में ओवर रे¨टग हर हाल में रोकी जाएगी। चारधाम यात्रा में अन्य प्रांतों के डग्गामार वाहनों को रोकने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। आईजी जोन अजय रौतेला ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। आवश्यकतानुसार पीआरडी, होमगार्ड और कांस्टेबल की तैनाती होगी। इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ, जल पुलिस, आपदा दल की आवश्यकता के अनुसार तैनाती की जाएगी। सभी थाना चौकी को आपदा प्रबंधन उपकरणों को दुरस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।