- सरकार इस बार यात्रा को नियंत्रित करने पर अभी से जुटी

- चारधाम के धार्मिक स्थलों में क्षमता के हिसाब से श्रद्धालुओं को अनुमति: महाराज

देहरादून,

विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले माह से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लेकिन इस बार सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यात्रा में यात्रियों की भीड़ न उमड़े, यात्रा को सीमित करने के मूड में हैं। इसके लिए बाकायदा, आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट व वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी अनिवार्य कर दिया गया है।

जल्द जारी होगी एसओपी

हर वर्ष चारधाम यात्रा पर लाखों की तादात में यात्रियों की आमद हुआ करती हैं। हालांकि गत वर्षो की तुलना में पिछले वर्ष कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या सीमित रही है। लेकिन इस बार भी कोरोना का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। ऐसे में अब जब चारधाम यात्रा करीब है और अगले माह से शुरू हो रही है तो सरकार ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा गया है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। इतना ही नहीं, सरकार इस बार यात्रा को कंट्रोल करने की भी तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सरकार जल्द एसओपी जारी कर सकती है।

15 मई से प्रस्तावित है यात्रा

-हर वर्ष देश-दुनिया के लाखों यात्री आते हैं बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री

-बीते वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते यह यात्रा जून के बाद शुरू हो पाई।

-उस समय भी यात्रियों का कोरोना टेस्ट और निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया था

-सरकार ने श्रद्धालुओं की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कर दिया अनिवार्य

यात्री क्षमता से अधिक अनुमति नहीं

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि हर जगह की अपनी एक यात्री क्षमता होती है। उसी के हिसाब से श्रद्धालुओं को इन स्थानों पर आने और दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। कहा, पिछले साल भी यात्रा अच्छी तरह चलाई गई थी। इस बार भी यात्रा चलाई जाएगी। सभी धार्मिक स्थानों की यात्री क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्वाइंटर्स::

::वर्ष 2020 में चारधाम यात्रा पर पहुंचे यात्री ::

-बदरीनाथ--145328

-केदारनाथ्--134981

-गंगोत्री--23837

-यमुनोत्री---7731

------------

-कुल यात्री--311877

------------

2021 में चारधाम के कपाट खुलने की तिथियां::

-14 मई--गंगोत्री व यमुनोत्री

-17 मई--केदारनाथ।

-18 मई--बदरीनाथ।

2020 में चारधाम के कपाट खुले::

-बदरीनाथ धाम --15 मई

-बंद हुए 19 नवंबर

-केदारनाथ धाम--29 अप्रैल

-बंद हुए 16 नवंबर

-गंगोत्री धाम --26 अप्रैल

-बंद हुए 15 नवंबर

-गंगोत्री धाम --26 अप्रैल

-बंद हुए --16 नवंबर

------------

चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। सीएम के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए यात्रा को शुरू किया जाएगा। आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

-सतपाल महाराज, पर्यटन मंत्री।