-पिछले साल की तुलना में अब तक केवल 7,35,782 यात्रियों के हुए रजिस्ट्रेशन

-पिछले साल आखिरी तक 769069 यात्रियों ने किया फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन

देहरादून, चारधाम यात्रा में इस वर्ष रिकार्ड तीर्थयात्री उत्तराखंड पहुंचे हालांकि इस वर्ष फोटोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन पिछले वर्ष की तुलना में कम रहे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक करीब 1 लाख ज्यादा यात्री चारधाम पहुंचे।

20 नवंबर तक चलेगी यात्रा

इस वर्ष चार धाम की यात्रा 20 नवंबर तक जारी रहेगी। 20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। इससे पहले ही केदारनाथ धाम के कपाट 9 नवंबर को बंद हो जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार चारधाम यात्रा में दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या पिछले साल के तुलना में अब तक करीब एक लाख ज्यादा रिकॉर्ड की गई है। फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार की अधिकृत एजेंसी त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम इंडिया प्रालि। के प्राप्त आंकडों के अनुसार पिछले साल जहां 1853900 यात्रियों चारधाम सहित हेमकुंड दर्शनों के लिए पहुंचे थे। वहीं इस साल अब तक यह आंकड़ा 1940577 तक पहुंच गया है। जबकि अभी भी यात्रा के कई दिन शेष हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या का यह आंकड़ा 20 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि इसकी तुलना में फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन अब तक कम रिकॉर्ड किया गया है। जहां पिछले साल फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन की यात्रा समाप्ति तक 7,69,069 रही। वहीं इस साल अब तक 7,35,782 तक ही पहुंच पाया है। हालांकि बताया गया है कि इसमें कुछ इजाफा जरूर नजर आ सकता है।

स्वयं आगे आ रहे हैं अब यात्री

त्रिलोक एजेंसी के अनुसार 2014 में शुरू हुए रजिस्ट्रेशन व्यवस्था के बाद लगातार फोटोमैट्रिक के लिए यात्रियों में स्वयं ही दिलचस्पी दिख रही है। अवेयरनेस के कारण यात्री खुद आगे आ रहे हैं। यात्रियों की तरफ से केदारनाथ में अच्छे निर्माण कार्य होने का फीडबैक भी मिल रहा है।

----------

इस साल का फोटोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन

-4 मार्च से 20 अक्टूबर तक कुल रजिस्ट्रेशन--7,35,782

-कुल ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन--11,681

-कुल फॉरेनर के रजिस्ट्रेशन--11668

-20 अक्टूबर को कुल हुए रजिस्ट्रेशन--978

::2018 में यात्रियों की संख्या ::

-यमुनोत्री में दर्शन करने वाले यात्री--299622

-गंगोत्री में--391707

-केदारनाथ में--566082

-बद्रीनाथ में--573033

-हेमकुंड में--110133

------------

कुल--1940577

------------

::2017 में यात्रियों की संख्या ::

-यमुनोत्री में दर्शन करने वाले यात्री--303784

-गंगोत्री में--355266

-केदारनाथ में--560053

-बद्रीनाथ में--509718

-हेमकुंड में--125079

------------

कुल--1853900

------------