- बादल फटने से आईटीआई भवन और 10 दुकानें हुई ध्वस्त, कोविड कफ्र्यू के कारण बाजार बंद होने से टला बड़ा हादसा

NEW TEHRI: टिहरी जिले में बादल फटने से देवप्रयाग में बरसाती नदी में उफान से 10 दुकानों के साथ ही आईटीआई भवन मलबे में तब्दील हो गया। गनीमत रही इन दिनों कोविड क‌र्फ्यू के चलते बाजार बंद था। इससे जान का नुकसान नहीं हुआ। एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है।

शांता नदी में आया उफान

ट्यूजडे शाम करीब 5 बजे देवप्रयाग से कुछ दूर दशरथ पर्वत के आसपास बादल फटने से देवप्रयाग बाजार के बीच से बहने वाली शांता नदी में उफान आ गया। पहाड़ से बहकर आए बड़े-बड़े पत्थर और मलबे की चपेट में आने से दुकानें ध्वस्त हो गई। इस दौरान बाजार में मौजूद एक सुरक्षा कर्मी ने भागकर जान बचाई। तेज बहाव में बस अड्डे की ओर आने वाला रास्ते पर बनी पुलिया भी बह गई। अचानक आए उफान से कस्बे के लोग दहशत में हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि कुछ देर में नदी का उफान शंात हो गया। मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। इसके अलावा टिहरी जिले में ही नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी क्षेत्र के ग्राम पंचायत क्यारा में अतिवृष्टि से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। इधर, मौसम विभाग ने वेडनसडे और थर्सडे को भी पहाड़ों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।