देहरादून

सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय में पहले ही दिन एक्शन में नजर आए। पहली बार सचिवालय स्थित सीएम ऑफिस पहुंचने पर उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद सरकारी कामकाज की शुरुआत की। उन्होंने सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रावलियों का जल्दी निस्तारण करने के आदेश दिये।

वेडनसडे को सीएम पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे। उन्होंने पहले एपीजे अब्दुल कलाम भवन के चतुर्थ तल में सीएम ऑफिस के अनुभागों का निरीक्षण किया। इसके बाद वह तीसरे तल के विभिन्न अनुभागों में आए और विभिन्न पत्रावलियों का निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए किशासन स्तर पर प्राप्त होने वाली पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण किया जाए। शासन को जनता से बहुत उम्मीदें होती हैं, यह सुनिश्चित किया जाए कि जनसमस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो। कार्यो में तेजी के साथ ही समयबद्धता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अपने कार्यो के लिए आमजन को अनावश्यक सचिवालय के चक्कर न काटने पड़े। शासन स्तर पर प्राप्त होने वाली पत्रावलियों के ट्रैकिंग सिस्टम को और मजबूत किया जाए। आने वालों के साथ शालीनतापूर्वक व्यवहार किया जाए। इस दौरान अपर मुख्य सचिव सीएम आनंद ब‌र्द्धन, प्रमुख सचिव एल। फैनई, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, सौजन्या व अपर सचिव सोनिका आदि सीएम के साथ मौजूद थे।