- सीएम ने अफसरों को कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

>DEHRADUN: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने निर्माणाधीन सूर्यधार झील प्रोजेक्ट का मंडे को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि वे योजना के कार्यो में तेजी लाएं। इसके अलावा कार्यो में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखने को भी कहा।

50 नहीं, अब 30 करोड़ रुपए से तैयार हाेगी योजना

सीएम ने कहा कि सूर्यधार प्रोजेक्ट का हर हाल में निर्धारित अवधि में निर्माण कार्य पूरा हो। दरअसल, डोईवाला ब्लॉक के 29 विलेजेज को पीने व सिंचाई के लिए ग्रेविटी आधारित वाटर सप्लाई का इस प्रोजेक्ट के तहत निर्धारण किया गया है। बताया गया है कि प्रोजेक्ट की लागत 50 करोड़ रुपए है। माना जा रहा है कि करीब 30 करोड़ रुपए में प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। इससे क्षेत्र में टूरिज्म एक्टिविटीज को बल मिलने के साथ ही एंप्लॉयमेंट भी बढ़ेगा।