- राज्य के विभिन्न स्थानों पर फिल्म शूटिंग की सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी

- मुम्बई में फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों ने सीएम से की मुलाकात

- सीएम ने फिल्मकारों को कंडाली की जैकेट की भेंट

>DEHRADUN: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुंबई में जाने माने फिल्मकारों से मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने और राज्य की फिल्म पॉलिसी पर चर्चा हुई। बताया गया कि जल्द ही फिल्मकारों का एक दल उत्तराखण्ड आएगा, जो तमाम स्थानों का भ्रमण कर वहां फिल्म शूटिंग की सम्भावनाओं का जायजा लेगा। इसी दौरान सीएम ने कंडाली से तैयार जैकेट भी भेंट की। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड में फिल्म इंडस्ट्रीज का आकर्षण काफी बढ़ा है। गत वर्ष राज्य में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में देशविदेश के फिल्म निर्माताओं द्वारा जो सुझाव दिये गये थे। उन्हें शामिल करते हुए फिल्म नीति 2019 लागू की गई। सीएम ने कहा 66 वें नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड में उत्तराखण्ड का चयन मोस्ट फिल्म फेंडली स्टेट के लिए किया गया है। फिल्म पॉलिसी के कारण गत वर्ष 180 से अधिक फिल्मों की शूटिंग राज्य में हुई, जो एक समर्पित क्षेत्र नीति का ही परिणाम है। बड़ी संख्या में दक्षिण भारत व अन्य क्षेत्रों के फिल्मकार भी राज्य के प्रति आकर्षित हुए हैं। सीएम ने कहा कि इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए फिल्म शूटिंग शुल्क माफ कर दिया गया है। दून स्थित जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इस दौरान फिल्म निर्माता जैकी भगनानी, आशुतोष गोवरीकर, दिनेश विजयन, नितेश तिवारी, राजू हिरानी आदि मौजूद रहे।