DEHRADUN: ट्यूजडे को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर त्यौहारों में संडे को बाजार खुला रखने और अतिक्रमण पर हो रही कार्रवाई को रोकने की मांग की है। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन और मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान के नेतृत्व में व्यापारियों ने सीएम से मुलाकात की। व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोरोना काल के चलते व्यापारी पिछले 8 महीने से प्रभावित चल रहा हैं और उसके बाद भी समय समय पर व्यापारी वर्ग अपनी तरफ से आर्थिक सहायता कर रहा है। व्यापार मंडल द्वारा ये मांग की गई कि त्यौहारों का सीजन 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा हैं जिसमे नवरात्री से लेकर दशहरा, दीपावली और भी कई छोटे- छोटे त्यौहार पुरे महीने मे आने वाले हैं। इनको देखते हुए 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आने वाले सभी संडे को बाजार खोले जाएं। इसके अलावा व्यापारियों ने त्यौहारों में अतिक्रमण की कार्रवाई भी रुकवाने की मांग की है। इसके साथ ही व्यापारियों की समस्याओं के लिए आयोग गठन की मांग भी की, जिससे व्यापारी अपनी छोटी मोटी समस्या को आयोग के माध्यम से हल करा सके।