देहरादून, ब्यूरो:
आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखंड कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न जिलों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका परेड मैदान में एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए नारेबाजी करते हुए कूच किया। आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन लेने के लिए अपर सिटी मजिस्ट्रेट मायाराम जोशी को कार्यकर्ताओं ने 17 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि वार्ता सफल नहीं हुई तो प्रदेशभर में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
नहीं आया मानदेय
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि तीन अक्टूबर को मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी होने के बाद भी कार्यकर्ताओं के खाते में पुराना मानदेय तक नहीं आया। कार्यकर्ताओं से अपने विभाग के अतिरिक्त अन्य विभाग का कार्य न कराया जाए। किराए पर चल रहे आंगनबाड़ी भवन का भुगतान शीघ्र हो। विभाग द्वारा दिए फोन खराब हो चुके हैं ऐसे में उच्च गुणवत्ता वाले नए फोन उपलब्ध कराया जाए। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समान कार्य के लिए समान मानदेय मिले। आंगनबाड़ी से सुपरवाइजर भर्ती प्रक्रिया पर चल रहे विवाद का निस्तारण कर पदोन्नति का लाभ दिया जाए। कार्यकर्ताओं को नंदा गौरा योजना का लाभ मिले। पूर्व की भांति माता समिति द्वारा टेक होम राशन का क्रय किया जाए समेत कई मांग की।

सड़े अंडे में कैसे मिलेगा पोषण
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभाग की ओर से महिला पोषण योजना के तहत लाभार्थियों को दिए जाने वाले अंडे सड़े है। उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में कार्यकर्ता विभाग की सेवा दे रही हैं। लेकिन, अंडा इन केंद्रों तक पहुंचते-पहुंचते सड़ जाता हैं। ऐसे में बच्चों के पोषण के बारे में सरकार को सोचना चाहिए।
-----

एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया सचिवालय कूच
एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के पूर्व बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिसके बाद वे वहीं धरना देने लगे।

5 सितम्बर से कर रहे प्रदर्शन
एल चयनित शिक्षक में ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है। चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति के सम्बंध में कैबिनेट मंत्रियों एवं समस्त जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन अब तक इस प्रकरण मे कोई भी सकारात्मक निर्णय देखने को नही मिला। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान अनुकूल सुयाल, अंकित डंगवाल, भवानी शंकर, नेहा उपाध्याय, संगीता भंडारी, सोनू जोशी, कल्याणी रावत मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in