-पुलिस व अन्य विभागों के प्रशासनिक व अनुकंपा के आधार पर हुए ट्रांसफर को छोड़ा गया

-बाकी किए गए ट्रांसफर पर लगी रोक, सीएम ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर दिए आदेश

-एसीपी के संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों के निस्तारण को एसीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित

देहरादून,

सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंडे को बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आदेश पारित किए हैं। जिसमें पुलिस व अन्य विभागों के प्रशासनिक और अनुकंपा के आधार पर हुए ट्रांसफर को छोड़कर बाकी सभी स्थानांतरणों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। इसी प्रकार पुलिस विभाग में एसीपी के संबंध में प्राप्त विभिन्न प्रत्यावेदनों के निस्तारण के लिए एसीएस कार्मिक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें सचिव वित्त, सचिव गृह और डीजीपी मेंबर्स होंगे।

आयोजनों में 100 से ज्यादा लोग नहीं रहेंगे मौजूद

शासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक आयोजनों के अलावा शादी आदि आयोजनों में लोगों की संख्या को भी सीमित कर दिया है। नई गाइडलाइन के तहत कहा गया है कि अब इन आयोजनों में 100 से अधिक लोगों को मंजूरी नहीं दी जाएगी। चीफ सेक्रेटरी ओम प्रकाश की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि ये आदेश आगामी 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगे।

सात नोडल अधिकारी बनाए गए

डीएम डॉ। आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 कंट्रोल को देखते हुए दून में 7 अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। कहा गया है कि ये अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे और आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे।

ये नोडल अधिकारी बनाए गए::

नाम---पद--मोबाइल नंबर---जिम्मेदारी

शिखर सक्सेना--जीएम-डीआईसी--9719536093--प्रभारी ऑक्सीजन

विक्रम सिंह--पीडी-डीआरडीए---8077767506--अस्पताल फैसिलिटी मैनमेजमेंट

जीतेंद्र कुमार--डीपीआरओ--9105906021--सीएमओ के साथ कॉर्डिनेशन

विजय देवराड़ी--सीएओ नोडल ऑफिसर कंट्रोल रूम--7895848171

डा.अनुराग मिश्रा--डिप्टी डायरेक्टर डेयरी--807719334--कंट्रोल रूम समन्वय

डा। अखिलेश मिश्रा--डीपीओ-आईसीडीएस--7464957777--प्रभारी होम आइसोलेशन

डा। दिनेश चौहान--डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर--रोजाना रिपोर्ट प्रेषित करेंगे।