- डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कैंपस का तोहफा, पंतनगर व जौलीग्रांट में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

HALDWANI: दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के साथ ही विशेष तौर पर कुमाऊं को कई बड़ी सौगात दी। इनमें सबसे खास रही सीएम घसियारी योजना। इससे पशुपालन करने वाली महिलाओं को सस्ते दर पर चारा उपलब्ध होगा। खाद्यान्न योजना की तर्ज पर इसे संचालित किया जाएगा। सीएम ने डोईवाला में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कैंपस के साथ ही पंतनगर व जौलीग्रांट में इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण की घोषणा की। रामगढ़ में उद्यान विभाग की 162 हेक्टेयर जमीन पर आध्यात्मिक जोन बनाने की भी बात की। यह पहल पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

हरेला पर होगा प्लांटेशन

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 26.18 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कहा कि घसियारी योजना के तहत 7771 केंद्रों से पशुओं का चारा उपलब्ध कराया जाएगा। घास वाले पौधों का रोपण भी कराया जाएगा। हमारा मकसद है कि महिलाओं को जंगल में घास काटने के लिए नहीं जाना पड़े। रिकार्ड के अनुसार अब तक 562 लोग जंगल में वन्यजीवों के हमले में मारे गए हैं। सीएम ने कहा कि आगामी हरेला पर्व पर पूरे प्रदेश में एक साथ एक घंटे पौधारोपण का रिकार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए हर किसी को पौधे रोपने होंगे।