देहरादून (ब्यूरो)। मंडे को दून का मैग्जिमम टेंपरेचर 17.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो नॉर्मल से 2 डिग्री सेल्सियस कम है। हालांकि रात का टेंपरेचर फिलहाल नॉर्मल ने 3 डिग्री ज्यादा 9 डिग्री सेल्सियस रहा। रात और सुबह दून और आसपास के क्षेत्रों में धुंध और कोहरे का असर रहा। दिन में 10 बजे के करीब धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद 2 बजे फिर से बादल और धुंध ने दून को घेर लिया और ठिठुरन बढ़ गई।

कल से हल्की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार वेडनसडे के बाद से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की से बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश का असर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों तक रहने की संभावना है। इस दौरान 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों के हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।