- कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को पहुंचेंगे दून, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मंथन

DEHRADUN: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी व कांग्रेस वìकग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के स्थायी सदस्य देवेंद्र यादव 27 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेंगे। इस दौरान वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर आम कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनावी तैयारियों को लेकर फीडबैक लेंगे।

चुनावी तैयारियों का लेंगे फीडबैक

27 से 29 अक्टूबर तीन दिन तक वह देहरादून में पार्टी की 15 बैठकें लेंगे। देवेंद्र यादव के दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा के बाद अपना उत्तराखंड दौरा तय किया है। 27 अक्टूबर को सुबह आठ बजे वह देहरादून पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह नौ से पौने 11 बजे तक पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष डॉ। इंदिरा हृदेयश के साथ बैठक करेंगे। 11 बजे से पूर्व पीसीसी अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, सांसद उम्मीदवार व सदस्य एआईसीसी की बैठक होगी। दोपहर दो से तीन बजे अनुशांगिक संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों की बैठक होगी। शाम तीन से सात बजे तक पीसीसी उपाध्यक्ष, पीसीसी महामंत्री व सचिवों की बैठक होगी। धस्माना ने बताया कि 28 व 29 अक्टूबर को सभी संगठनात्मक जिलों की बैठकें सुबह 10 बजे से शुरू होंगी, जो 12 ग्रुपों में होंगी। जिनमें जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, पिछले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार, जिला व विधानसभा प्रभारी, अनुशांगिक संगठन, विभागों व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष व जिले में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी भाग लेंगे। 29 अक्टूबर को सभी बैठकें हो जाने के बाद प्रदेश प्रभारी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।