देहरादून, बिजली विभाग की ओर से प्रस्तावित बिजली की दरों के विरोध में सड़क कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंडे को आईएसबीटी स्थित उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के मुख्यालय के मेन गेट पर धरना देकर अपना विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत नियामक आयोग से बिजली की बढ़ी दरें वापस लेने की मांग की। पूर्व विधायक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले एक वर्ष से पूरा देश वैश्रि्वक महामारी कोरोना से पीडि़त है। लोगों के रोजी रोजगार व व्यवसाय ठप्प पडे़ हुए हैं। जबकि सरकार बिजली के दाम बढ़ाने पर तुली हुई है। महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कहा कि राज्य में टिहरी बांध, कोटेश्वर, मनेरी-भाली जैसे हाइड्रो प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं। ऐसे में राज्यवासियों को लाभ के रूप में घरेलू यूज के लिए 1.50 रुपए में प्रति यूनिट बिजली मिलनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक, पार्षद रमेश कुमार मंगू, हरिकृष्ण भट्ट, मोहन गुरुंग, अनूप कपूर, रीता रानी, डॉ। प्रतिमा सिंह, हरेंद्र चौधरी मौजूद रहे।