DEHRADUN: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को प्रदेशभर के जिला व शहर मुख्यालयों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता दोपहर 12 बजे राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्र हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए एस्लेहाल चौक पहुंचे। जहां सरकार का पुतला फूंका। प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई से जहां आम आदमी परेशान है, वहीं प्रदेश में बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। कुंभ मेले के दौरान हुए कोरोना टेस्ट घपले ने सरकार की ईमानदारी के दावे की पोल खोल दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में लगातार कई बार रसोई गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाकर साबित कर दिया है कि यह सरकार आम जनता की न होकर, कुछ खास व्यक्तियों की है। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद पेट्रोल के दाम 28 रुपये व डीजल के दाम 23 रुपये बढ़ाकर महंगाई से आम जनता की कमर तोड़ दी है। पिछले एक साल में सरसों के तेल में 53, सूरजमुखी तेल में 62 रुपये, सोयाबीन तेल में 53 रुपये व वनस्पति घी में 41 रुपये प्रतिकिलो की वृद्धि हो गई है। पुतला दहन के दौरान विधायक व उपनेता प्रतिपक्ष करण महरा, पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, धीरेंद्र प्रताप, आर्र्येद्र शर्मा, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, गिरीश पुनेड़ा आदि मौजूद रहे।