- सरकार पर लगाया महंगाई बढ़ाने का आरोप

देहरादून

हाल ही में बढ़ाई गई बिजली की दरों को लेकर महानगर कांग्रेस ने विरोध दर्ज किया है। आम आदमी की जेब पर बोझ बताते हुए कांग्रेस ने बिजली दरों को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार का पुतला फूंका।

महंगाई को लेकर रोष

फ्राइडे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में बढ़ाई गई बिजली दरों के खिलाफ प्रदर्शन कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में केन्द्र व राज्य सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान लालचन्द शर्मा ने कहा कि सरकार ने बिजली दरें बढ़ाई हैं, जिसकी मार आम आदमी पर पड़ रही है। आरोप लगाया कि जबसे केन्द्र और राज्य में बीजेपी सत्ता में आई है बिजली की दरों में भारी इजाफा हुआ है। इससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ा है। कहा तीर्थाटन व पर्यटन पर बेस्ड इकॉनमी वाले उत्तराखंड में इस निर्णय से लाखों परिवारों की आजीविका पर संकट आ गया है। आरोप लगाया कि बिजली की कीमतों में वृद्धि सीधे-सीधे बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने वाली है। बीजेपी के शासन में रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के दामों में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है। देश कोरोना महामारी की चपेट में है, लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट है ऐसे में आज पूरे प्रदेश में बिजली के बढ़ते हुए दामों को लेकर रोष है। इस दौरान मुकेश सोनकर, अजय बेनिवाल, सुनील कुमार बांगा, राहुल प्रताप, मदन कोहली, पुनीत कुमार, अनूप कपूर, आशीष सक्सेना, अर्जुन सोनकर, भरत शर्मा, सूर्य प्रताप राणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।