देहरादून ब्यूरो। पिछले एक हफ्ते के दौरान दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तराखंड का हिट कर चुके हैं। मौसम विभाग ने 21 मार्च के बाद मौसम साफ होने का अनुमान लगाया था। लेकिन एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इस डब्ल्यूडी का उत्तराखंड में कितना असर होगा, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में तक बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबंादी का दौर बने रहने की सभावना है।

अभी बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार दून सहित राज्यभर में ट्यूजडे को भी बारिश और ओले गिरने का दौर जारी रहने के संभावना है। 22 और 23 मार्च को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद मौसम कुछ सामान्य रहने की संभावना है, हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में इस दौरान भी हल्की बारिश हो सकती है। 24 मार्च के बाद एक और डब्ल्यूडी के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है। हालांकि फिलहाल मौसम विभाग इस डब्ल्यूडी के प्रभाव का आकलन कर रहा है। इसका असर दो से तीन दिन तक रहने की संभावना जताई जा रही है।

दून में अब तक 34 मिमी बारिश
लगातार सूखे के बाद दून में पिछले कुछ दिनों में अच्छी बारिश हुई है। एक हफ्ते पहले तक दून में इस महीने सामान्य से 94 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। लेकिन अब सामान्य और एक्यूअल बारिश का अंतर गिरकर 27 परसेंट रह गया है। दस दौरान दून में आमतौर पर 47.2 मिमी बारिश होती है, जबकि इस महीने अब तकक 34.1 मिमी बारिश हुई है। चार दिन पहले 16 मार्च तक दून में नॉर्मल से 80 परसेंट कम बारिश हुई थी। 17 मार्च की सुबह तक दून में मात्र 8.1 मिमी बारिश हुई थी, जो नॉर्मल से 80 परसेंट कम थी। उधर मसूरी में मंडे को जोरदार बारिश हुई। 10 घंटे के दौरान मसूरी में 34.5 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान दून में केवल 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

नॉर्मल से कम टेंपरेचर
इस महीने में दून में ज्यादातर दिनों मैक्सिमम और मिनिमम टेंपरेचर लगातर नॉर्मल से ज्यादा रहा। चार दिन पहले तक दून का मैक्सिमम टेंपरेचर 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा था, लेकिन अब मैक्सिमम टेंपरेचर 24 डिग्री के आसपास चल रहा है। मंडे को मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 4 डिग्री कम 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल ने 1 डिग्री ज्यादा 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। संडे को दून का मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल रहा। मिनिमम टेंपरेचर 13.3 डिग्री और मैक्सिमम टेंपरेचर 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।