गुरुवार को देहरादून में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत

दून में 68 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रदेश में 298 नए केस

देहरादून,

कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को दून में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें दो मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश व दो की दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में हुई है। गुरुवार को 68 और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 102 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दो दून हॉस्पिटल, दो एम्स में मौत

गुरुवार को देहरादून जिले मे कोरोना से 4 मौत हो गई। दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भी दो लोगों की मौत हुई है। इनमें चांचक नगर निवासी 74 वर्षीय व्यक्ति को 29 जुलाई को भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया की शिकायत थी। इनका आईसीयू में भर्ती किया गया था। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। इसके अलावा मोती बाजार निवासी बुजुर्ग महिला को एक निजी अस्पताल से बुधवार रात दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। उन्हें दिल की बीमारी थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, पर कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है। नजीबाबाद निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति बुखार, निमोनिया व सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल की इमरजेंसी में आया था। बुधवार रात मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला रुड़की का है। रुड़की के साकेत कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति को एक अगस्त को डायबिटीज व निमोनिया की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। वह पिछले 13 साल से क्रॉनिक मायलोइड ल्यूकेमिया से ग्रसित था। बुधवार रात उसकी मौत हो गई।

दून में तीन स्वास्थ्य कर्मी और सात सेना के जवान पॉजिटिव

गुरुवार को भी सेना व आइटीबीपी के 55 जवानों समेत 298 और लोग संक्रमित मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 68 नए मामले हैं। इनमें तीन स्वास्थ्य कर्मी और सात सेना व आइटीबीपी के जवान हैं। इसके अलावा रुद्रपुर के महापौर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में अब तक 8552 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 5427 लोग ठीक हो चुके हैं। 2985 मरीजों का इलाज चल रहा है। 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। गुरुवार को 4242 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 3944 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव और 298 की पॉजिटिव आई है। ऊधमसिंह नगर में 56, हरिद्वार में 38, उत्तरकाशी में 34, नैनीताल में 33, टिहरी में 30, बागेश्वर में 21 लोग, चमोली में नौ, अल्मोड़ा में पांच और पौड़ी व पिथौरागढ़ में भी दो-दो मामले मिले हैं। गुरुवार को 194 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिनमें 53 हरिद्वार, 36 देहरादून, 34 ऊधमसिंह नगर, 32 नैनीताल,14 अल्मोड़ा, 9 उत्तरकाशी, 6 पौड़ी, 4 चंपावत और दो-दो मरीज टिहरी व रुद्रप्रयाग से हैं।

बॉक्स-

3 हफ्तों में इनफेक्शन रेट ने पकड़ी रफ्तार

बीते 3 हफ्तों में उत्तराखंड में इनफेक्शन रेट 3.99 से 4.75 तक पहुंच गया है। एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि 16 जुलाई से 5 अगस्त तक इनफेक्शन रेट 0.76 परसेंट बढ़ा है। जिलों की बात करें तो 7.74 परसेंट के साथ नैनीताल टॉप पर है। इस लिस्ट में देहरादून 4.99 परसेंट के साथ पांचवे पॉजिशन पर है। देहरादून का इनफेक्शन रेट स्टेट के इनफेक्शन रेट से ज्यादा है। देहरादून का इनफेक्शन रेट बीते 3 हफ्तों में 1.26 रेट बढ़ा है। हिल डिस्ट्रिक्ट में इनफेक्शन रेट कम हुआ है।

टॉप 5 डिस्ट्रिक्ट इनफेक्शन रेट-

नैनीताल- 7.74

हरिद्वार- 6.53

यूएसनगर- 5.70

टिहरी गढ़वाल- 5.44

देहरादून- 4.99

टोटल- 4.75