- गुरुवार को 6 पेशेंट्स की मौत, 36 पॉजिटिव

- अब तक 91 लोगों की हो चुकी कोरोना से मौत

- ज्यादा एहतियात की जरूरत, फॉलो करें गाइडलाइन

देहरादून।

दून में कोरोना कहर बरपा रहा है। इस माह के 13 दिन में कोरोना से 46 मौतें हो चुकी हैं, गुरुवार को 6 मौत के साथ ही अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 91 पहुंच चुकी है। लगातार बढ़ रहे मौत के आंकडे़ से हेल्थ डिपार्टमेंट भी चिंतित है। सबसे ज्यादा मौत के मामले एम्स ऋषिकेश से रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि, एक हफ्ते पहले दून हॉस्पिटल में मौत के आंकड़े एम्स से ज्यादा थे। गुरुवार को 36 और कोरोना पॉजिटिव दून में रिपोर्ट हुए हैं।

1 से 13 अगस्त तक 46 मौत

दून में 1 से 13 अगस्त तक कोरोना से 46 मौत हो चुकी हैं। 26 मौत के मामले ऋषिकेश एम्स जबकि 18 दून हॉस्पिटल में हुई हैं। दो अन्य केस प्राइवेट हॉस्पिटल से सामने आए हैं। गुरुवार को 6 कोरोना पेशेंट्स की मौत हुई जबकि 36 केस पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं।

एज ब्रैकेट और डेथ

20- 30 वर्ष - 5

30- 50 वर्ष - 9

50 - 60 वर्ष - 14

60- 70 वर्ष - 8

70- 80 वर्ष - 10

इस तरह बढ़ा मौत का आंकड़ा

2 अगस्त - 3

3 अगस्त - 2

4 अगस्त - 2

6 अगस्त - 4

7 अगस्त - 7

8 अगस्त - 7

9 अगस्त - 6

10 अगस्त - 3

11अगस्त - 2

12 अगस्त - 4

13 अगस्त - 6

-------

डेथ केसेज में दूसरी बीमारियों से पीडि़तों की संख्या ज्यादा है। इनमें किडनी और कार्डियक पेशेंट्स ज्यादा प्रभावित हुए। कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने में कोताही न बरतें।

- डॉ अनुराग अग्रवाल, नोडल अधिकारी कोरोना, देहरादून।

36 नए पॉजिटिव, 31 रिकवर

गुरुवार को दून में कोरोना के 36 नए केस रिपोर्ट हुए, हालांकि 31 रिकवर भी हुए। दून में अब तक 2302 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। रिकवर होने वाले पेशेंट्स की संख्या 1675 है। गुरुवार को 36 नए पॉजिटिव्स में से 25 एम्स ऋषिकेश से हैं। 4 प्राइवेट लैब, 1 प्राइवेट हॉस्पिटल, 2 मिलिट्री हॉस्पिटल व 3 दून हॉस्पिटल से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए।

6 पेशेंट्स की मौत

गुरुवार को कोरोना से मरने वालों में 5 एम्स ऋषिकेश व 1 प्राइवेट हॉस्पिटल से है। एम्स में हरिद्वार निवासी 74 वर्षीय महिला, कांवली देहरादून से 78 वर्षीय पुरुष, जसपुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष, हरिद्वार निवासी एक 26 वर्षीया महिला, ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 72 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। छठा मामला दून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सामने आया, मौत के बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई।