-एक साल बाद फिर बदले हालात

-लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

देहरादून। देहरादून में लगातार केस बढ़ने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने एहतिहातन सैंपलिंग शुरू कर दी है। जहां हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से केवल सरकारी लैब में ही सैंपलिंग हो रही थी। अब जब कोरोना के केस बढ़ने लगे तो दून में सरकारी लैब समेत सभी प्राइवेट लैब एक्टिव हो गए है। किसी भी तरह का संदेह होने पर सरकारी हॉस्पिटल में न पहुंच पाने की स्थिति में इन लैब्स में जांच करा सकते हैं।

प्राइवेट लैब में देने होंगे 700 रुपये

सरकारी लैब में कोरोना जांच के लिए पेशेंट को कोई पैसे नहीं खर्च करने होंगे। जबकि प्राइवेट लैब में इसके लिए जांच के लिए 700 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बाहर से आने वाले 12 जगहों से आने लोगों की रेंडम सैंपलिंग बॉर्डर पर ही की जा रही है। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर इन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है।

इन जगहों से आने वालों की हो रही सैंपलिंग

गुजरात

महाराष्ट्र

दिल्ली

बेंगलुरु

चंडीगढ़

पंजाब

हरियाणा

राजस्थान

मध्यप्रदेश

कर्नाटक

रोजाना हो रही 1700 लोगों की सैंपलिंग

देहरादून में इन दिनों 23 जगहों पर सैंपल लिए जा रहे हैं। इनमें सभी सरकारी व प्राइवेट लैब में सैंपलिंग हो रही है। एक दिन में 1700 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग हो रही है। वेडनसडे को 1707 लोगों के सैंपल जांच रोजाना हो रही है, जबकि 2504 रिपो‌र्ट्स अवेटेड हैं।

यह है सरकारी जांच केन्द्र

डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल

एम्स हॉस्पिटल

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल

पीएचसी

सीएचसी

कोविड केयर सेंटर

आशा रोडी बॉर्डर

रेलवे स्टेशन

एयरपोर्ट

यह है प्राइवेट जांच केन्द्र

श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल

आहूजा लैब

डॉ। लाल पैथ लैब

एसआरएल

मेट्रो पुलिस लैब

नोवस लैब

डीएनए लैब

प्रीफंड लैब

भौटियाल पैथ लैब

सिनर्जी लैब

मैक्स हॉस्पिटल लैब

डॉ। सुजाता लैब

एसके मेमोरियल लैब

सिगनिफिक लैब

स्टार लैब

प्रॉब्लम हो तो इन नम्बर पर करें कॉल

सीएमओ कार्यालय की ओर से जारी पूर्व के ही ट्रोल फ्री नम्बर और कंट्रोल रूम को एक्टिव कर दिया गया है। किसी भी तरह की शिकायत होने पर आप इन नम्बर पर कॉल कर सकते है।

यह हैं ट्रोल फ्री नम्बर

104

यह है कॉन्टेक्ट नम्बर 0135-2724506

तीन जगह हो रही सैंपलिंग

हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम बॉर्डर, रेलवे स्टेशन समेत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लगातार सैंपलिंग कर रही हैं।

बीते पांच दिनों में मामले

20 मार्च- 35 एक्टिव 183

21 मार्च - 53 - एक्टिव 206

22 मार्च- 36 - एक्टिव 222

23 मार्च- 47- एक्टिव 248

24 मार्च- 63 - एक्टिव - 305

रेलवे स्टेशन में अब दिल्ली से आने वाली ट्रेन के पैसेंजर की सैंपलिंग

देहरादून रेलवे स्टेशन में अब दिल्ली से आने वाले हर ट्रेन के पैसेंजर की सैंपलिंग की जाएगी। इसके साथ ही महाराष्ट्र और बेगलुरु से पहुंचने वाले रह व्यक्ति की सैंपलिंग होगी। इससे पहले केवल शताब्दी ट्रेन से पहुंचने वाले करीब 20 लोगों की पैसेंजर की रेंडम सैंपलिंग की जा रही थी।

दून में कोरोना को देखते हुए एहतिहातन सैंपलिंग की जा रही है। आशारोड़ी, रेलवे स्टेशन व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सैंपलिंग की जा रही है। इसके साथ ही विभाग की सर्विलांस टीम भी लगातार जांच कर रही है।

डॉ। राजीव दीक्षित, एसीएमओ, देहरादून