- कोरोना रोकथाम के नियमों के अनुपालन को सीएम हुए सख्त

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी समेत सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मास्क और शारीरिक दूरी का अनुपालन न करने वालों का तुरंत चालान काटते हुए सख्त कार्रवाई की जाए।

लगातार बढ़ रहा कोरोना

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को ही प्रदेश में 550 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब कुंभ मेला भी शुरू हो चुका है। ऐसे में दूसरे राज्यों से भी लोग बड़ी संख्या में उत्तराखंड आ रहे हैं। भले ही सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए कड़े नियम बनाए हैं, बावजूद इसके आने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी सख्त हो गए हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की रियायत न बरती जाए। प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए जाएं। सभी उप जिलाधिकारी एवं सर्किल आफिसर इसकी स्वयं निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यह जरूरी है कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किया जाए। जो भी बिना मास्क के अथवा शारीरिक दूरी के नियमों की अवहेलना करता मिले, उसका तुरंत चालान काटा जाए। बाजारों व दुकानों में शारीरिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। दुकानदारों व वाणिज्यिक संस्थानों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाए। प्रदेश में व्यापक जनजागरण अभियान चलाया गया है। आमजन को दवाई भी और कड़ाई भी के लिए प्रेरित किया जाए।

---