- 91. 66 पर पहुंचा कोरोना का रिकवरी रेट

देहरादून

दून में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट डाउन होता जा रहा है। बीते एक अप्रैल को कोरोना रिकवरी रेट 94.59 परसेंट था जो गिरकर अब 91.61 परसेंट पर आ चुका है। बीते 20 मार्च के बाद से रिकवरी रेट में हर दिन गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट अलर्ट हो गया है।

इस तरह लगातार घटा रिकवरी रेट

डेट परसेंट

1 अप्रैल - 94.59

2 अप्रैल - 94.44

3 अप्रैल - 94.21

4 अप्रैल - 93.85

5 अप्रैल - 93 । 66

6 अप्रैल - 93. 29

7 अप्रैल - 92.38

8 अप्रैल - 91. 94

9 अप्रैल - 91.61

कोविड के लिए इतने बेड रिजर्व

मैक्स हॉस्पिटल - 160

मंहत इंदिरेश हॉस्पिटल - 904 बेड

हिमालयन हॉस्पिटल - 826 बेड

सिनर्जी हॉस्पिटल - 112 बेड

कैलाश हॉस्पिटल - 86 बेड

एम्स हॉस्पिटल - 80 बेड

यह कोविड सेंटर फिर एक्टिव

राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम कोविड केयर सेंटर - 500 बेड

तीलू रौतेली कोविड केयर सेंटर - 100 बेड

भारत भूमि कोविड केयर सेंटर - 100 बेड

तिब्बतियन हॉस्पिटल को भी कोविड केयर सेंटर

लगातार कोरोना के मामले बढ़ने पर हॉस्पिटल में बेड भी फुल होते जा रहे हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम को भी एक्टिव किया गया है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम में कॉल कर सकते है।

- डॉ। राजीव दीक्षित, एसीएमओ देहरादून