- दून में 1754 ने दी कोरोना को शिकस्त, मिले 2771 नए केस

- बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 127 मरीजों ने तोड़ा दम

देरहादून,

कोविड क‌र्फ्यू के बावजूद दून सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रही है। स्थिति ये है कि न संक्रमितों की संख्या में कोई कमी आ रही है और न मौत के आंकड़े थम पा रहे हैं। एकबारगी दूसरी लहर लगातार स्पीड पकड़ रही है। वेडनसडे को जहां दून में 1754 लोगों ने कोरोना को मात दी। वहीं, 2771 नए मामले दर्ज हुए। इसी प्रकार से राज्य में कोरोना के 7783 मामले आए और 127 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी। आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

पांच दिन में स्टेट में 31313 मामले आए

कोरोना किस कदर बेकाबू होते जा रहा है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिन में स्टेट में 31313 मामले आए हैं, जबकि 518 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इसी प्रकार से संक्रमण का रेट 23 परसेंट रहा है। जानकार बताते हैं कि कोरोना की पहली लहर में कभी एक महीने में इतने मामले न आए और न ही इतनी मात्रा में मौत हुई है। अप्रैल की तुलना में भी इसकी रफ्तार इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

हिल एरियाज भी अछूते नहीं रहे

चिंता इस बात की है कि हिल एरियाज में भी कोरोना दस्तक दे चुका है। वेडनसडे को 9 पहाड़ी जिलों में से आठ में नए मरीजों की संख्या दो सौ से ऊपर रही है। इस प्रकार से अब तक प्रदेश में कोरोना के दो लाख, 11 हजार, 834 मामले आए हैं। जिनमें एक लाख, 44 हजार, 941 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पूरे राज्य में फिलहाल 59526 एक्टिव केस हैं और 3142 मरीजों की मौत हो चुकी है।

डिस्ट्रिक्ट्स में संक्रमण रेट

डिस्ट्रिक्ट---संक्रमण रेट (परसेंटेज में)

देहरादून--2771--28.78

ऊधमसिंहंनगर--1043--26.11

नैनीताल--956--39.22

हरिद्वार--599--3.62

टिहरी --,504--26.58

चमोली--283--32.60

अल्मोड़ा--271--11.31

पौड़ी --263--20.03

चंपावत--245--23.44

बागेश्वर--240--19.56

उत्तरकाशी--240--11.41

पिथौरागढ़--225--15

रुद्रप्रयाग--143--20.81

----------

एयरपोर्ट पर 4 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

डोईवाला व आसपास क्षेत्रों में बुधवार को 48 लोगों की की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर वेडनसडे को 94 यात्रियों के कोविड सैंपल लिए गए। जिसमें से चार यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें होम आइसोलेशन में भेजा गया है।