-दून में बीते 24 घंटे में आए 3979 नए केस, 83 की मौत

-मैक्सिमम इन्फेक्शन रेट वाले स्टेट्स में शामिल उत्तराखंड

::दून पर एक नजर::

-नए पॉजिटिव --3979

-सैंपल अवेटेड--5266

-कुल मौत--1957

-एक्टिव केस--25183

-अब तक रिकवर्ड--53983

-कुल केस अब तक--81590

-फ्राइडे को रिकवर्ड--1247

देहरादून, कोरोना इन्फेक्शन को कंट्रोल करने में लगाया गया कफ्र्यू भी बेअसर दिख रहा है। तमाम कोशिशें के बावजूद संक्रमण कम नहीं हो रहा है। चिंता की बात ये है कि उत्तराखंड सर्वाधिक इंफेक्शन दर वाले देश के टॉप 20 स्टेट्स में शामिल हो गया है।

देश में 19वें नंबर पर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार देश में 24 केंद्र शासित प्रदेश व राज्य हैं, जहां इंफेक्शन दर 15 परसेंट से ज्यादा है। इनमें उत्तराखंड 19वें नंबर पर है। जबकि देहरादून देश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों में शुमार हो गया है। यहां पिछले दो सप्ताह में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। फ्राइडे को स्टेट में एक दिन के भीतर सबसे ज्यादा 9642 नए पॉजिटिव मिले। इसमें दून पहले में सबसे ज्यादा 3979, नैनीताल में 1342, यूएस नगर में 1286 और हरिद्वार में 768 लोग संक्रमित हुए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 137 मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 4443 पेशेंट रिकवर भी हुए हैं।