-कोरोना कफ्र्यू का एक महीना पूरा होने पर एक आई ओपनर रिपोर्ट

-राज्य के शहरी क्षेत्रों में 26 अप्रैल को लगाया गया था कोविड कफ्र्यू

-13 मई तक हर रोज 2000 से ज्यादा रही पॉजिटिव केसेज की संख्या

देहरादून, दून में कोरोना संक्रमण के सेकेंड वेव के लिए लागू किए गए कोविड क‌र्फ्यू को एक महीना पूरा हो गया। 26 अप्रैल को दून सहित राज्य के सभी नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में कोविड क‌र्फ्यू लगा दिया गया था। कोविड के आंकड़े बताते हैं कि शुरुआती 17 दिन क‌र्फ्यू का कोई फायदा दून को नहीं मिला। 13 मई तक जिले में हर दिन कोविड पॉजिटिव केसेज की संख्या 2000 से ज्यादा बनी रही। 13 मई के बाद ही पॉजिटिव केसेज के साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी कुछ उतार-चढ़ाव के साथ कमी दर्ज की जाने लगी।

क‌र्फ्यू के 12वें दिन हाईएस्ट केस

कोविड काल के अनुभवों के अनुसार जानकार बताते हैं कि क‌र्फ्यू लागू होने के 7 दिन के बाद केसेज की संख्या में कमी आने लगती है। लेकिन दून में ऐसा नहीं हुआ। इसके उलट 7 दिन के बाद केस बढ़ने लगे और क‌र्फ्यू के 12वें दिन 8 मई को अब तक के सबसे ज्यादा 3034 पॉजिटिव केस सामने आये। जब कोविड क‌र्फ्यू के 13वें दिन 9 मई को दून में अब तक का सबसे ज्यादा पॉजिटिवटी रेट 44.5 परसेंट दर्ज किया गया।

10 तक क‌र्फ्यू की सिर्फ फॉर्मेलिटी

दून में कोविड क‌र्फ्यू तो बेशक 26 अप्रैल को लागू हो गया था, लेकिन 10 अप्रैल तक क‌र्फ्यू सिर्फ फॉरमेलिटी दिखी। इस दौरान सड़कों और बाजारों में लोग भीड़ की शक्ल में घूमते रहे। क‌र्फ्यू के बावजूद सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। जानकार बताते हैं कि यदि 26 अप्रैल को ही क‌र्फ्यू कड़ाई से लागू किया जाता, तो दून में इंफेक्शन पर काफी हद तक जल्द काबू देखने को मिलता।

3034 केसेज के बाद संभली सरकार

8 मई को जब दून में हालात बेकाबू हो गये और पॉजिटिव केसेज की संख्या 3034 हो गई, चारों ओर से सरकार पर पूरी तरह से क‌र्फ्यू लागू करने का दबाव बनने लगा। इसके बाद 9 अप्रैल को राज्य सरकार में राज्यभर में 11 अप्रैल से कोविड क‌र्फ्यू लागू करने की घोषणा की।

14 मई से मिली राहत

दून सहित पूरे राज्य में 11 मई को कोविड क‌र्फ्यू पूरी तरह से लागू होने और यातायात पूरी तरह से बंद होने के चार दिन बाद 14 मई से कुछ राहत मिलनी शुरू हुई। इससे पहले अप्रैल लास्ट वीक से लेकर 10 मई को छोड़कर हर दिन पॉजिटिव केसेज की संख्या 2000 से ज्यादा रही। 6, 7 और 8 मई को दून में पॉजिटिव केसेज की संख्या 3000 के पार पहुंच गई। 14 मई को पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा 2000 से कम 1583 रहा। इसके बाद लगातार राहत मिलती रही।

कुछ महत्वपूर्ण डेट

डेट टेस्ट पॉजिटिव पॉजिटिविटी रेट (परसेंट में)

1 अप्रैल 3936 236 6.0

15 अप्रैल 7576 914 12.1

26 अप्रैल 8536 2034 23.8

8 मई 9843 3430 34.8

9 मई 5435 2419 44.5