देहरादून (ब्यूरो)। राज्य में गुरुवार को मिले आठ केसों में सबसे अधिक पांच मामले देहरादून जिले में मिले हैं, जबकि अल्मोड़ा, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में एक-एक मामला आया है। बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल व उत्तरकाशी में कोई नया मामला नहीं आया है।

आइजीएनएफ पहुंचे 10 आइएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में मिड टर्म ट्रेनिंग के लिए पहुंचे 10 आइएफएस (भारतीय वन सेवा) अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर की समाप्ति के दौर में अचानक आए संक्रमण के इन मामलों से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में है। वहीं, अकादमी प्रशासन ने कोरोना संक्रमित सभी अधिकारियों को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) परिसर में ही स्थित ओल्ड हास्टल में आइसोलेट कर दिया है। अकादमी के अपर निदेशक डाएसके अवस्थी के मुताबिक, देशभर के 48 आइएफएस अधिकारी मिड टर्म करियर ट्रेनिंग पर हैं। सबसे पहले इन अधिकारियों ने लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त किया और फिर एक सप्ताह दिल्ली में प्रशिक्षणरत रहे। इसके बाद आइजीएनएफए में साप्ताहिक प्रशिक्षण के लिए अधिकारी शुक्रवार को दून पहुंचे। दून के लिए प्रस्थान से पहले सभी का दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराया गया था। इसमें 10 अधिकारी संक्रमित पाए गए। इनमें से तीन अधिकारी (हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के) पहले ही अपने गंतव्य को चले गए थे। अकादमी में सात संक्रमित अधिकारी पहुंचे। इसके बाद अकादमी ने भी कोरोना की जांच कराई। इस दफा तीन अन्य अधिकारी भी संक्रमित पाए गए। फिलहाल, यहां 10 अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं।

dehradun@inext.co.in