देहरादून (ब्यूरो)। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 141 सक्रिय मामले हैं। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व पौड़ी गढ़वाल में इनकी संख्या दहाई में, जबकि अल्मोड़ा, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में संख्या इकाई में है। बागेश्वर व रुद्रप्रयाग में कोई सक्रिय मामला अभी नहीं है। अब सभी जिलों में सतर्कता और टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी।

पीएम की रैली में आने वालों का होगा एंटीजन टेस्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा दून के परेड ग्राउंड में चार दिसंबर को प्रस्तावित है। जनभसा में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता व आमजन जुटेंगे। कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने मशक्कत शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी डाआर राजेश कुमार ने बताया कि जनसभा स्थल परेड ग्राउंड में पहुंचने वाले नागरिकों की सघन जांच की जाएगी। प्रवेश देने से पूर्व एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे। जो व्यक्ति पाजिटिव पाया जाएगा, उसे पृथक करते हुए लक्षण पाए जाने पर आरटी-पीसीआर जांच भी कराई जाएगी। इसके अलावा मास्क की जांच भी की जाएगी।

आज से दून के सभी अस्पतालों में चलेगी फ्लू ओपीडी

उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने और नए वैरियंट ओमिक्रोन के खौफ के बीच सिस्टम अलर्ट मोड में आ गया है। इस क्रम में आज से दून के सभी अस्पतालों में फ्लू ओपीडी संचालित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डामनोज उप्रेती ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। फ्लू ओपीडी में खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग व जांच की जाएगी। इससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान में आसानी होगी और संक्रमण पर रोकथाम लगाई जा सकेगी।

मास्क का इस्तेमाल आवश्यक

जिला सर्विलांस अधिकारी डाराजीव दीक्षित ने बताया कि अस्पतालों में मास्क का अनिवार्य इस्तेमाल करने और आवश्यक शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है। जिला स्तर पर प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस की एक निगरानी समिति बनाई गई है। जो इलाज, जांच और सर्विलांस कार्य की अगुआई करेगी। वहीं, जिलाधिकारी डाआर राजेश कुमार ने सभी को सतर्कता के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया है।

dehradun@inext.co.in