- जून के आखिरी हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते वैक्सीनेशन में 62 परसेंट कमी

- रिकवरी रेट 0.35 परसेंट बढ़ा, डेथ रेट में 33 परसेंट कमी

देहरादून,

कोविड के मामले में बीता हफ्ता दून के लिए बेहद राहत वाला रहा, लेकिन इस दौरान वैक्सीनेशन ने निराश किया। इस दौरान पॉजिटिव केसेस की संख्या में बड़ी कमी दर्ज की गई तो रिकवरी रेट भी बढ़ गया। डेथ की संख्या काफी कम हुई और पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने कोविड और वैक्सीनेशन के जून के आखिरी वीक और 4 से 10 जुलाई के आंकड़ों का विश्लेषण किया। इससे पता चला कि इन दोनो हफ्तों में रिकवरी रेट तो बढ़ा और डेथ रेट में कमी दर्ज की गई। लेकिन, वैक्सीनेशन में जबदस्त कमी दर्ज की गई।

वैक्सीनेशन में 62 परसेंट गिरावट

दून में 24 जून से 30 जून और 4 से 10 जुलाई के दो हफ्तों की कोविड संबंधी सरकारी डेटा की तुलना की जाए तो जुलाई में वैक्सीनेशन रेट 62 परसेंट की गिरावट आई है। जून के आखिरी हफ्ते में कुल 87,887 डोज वैक्सीन दी गई, जबकि जुलाई के इस वीक में यह संख्या सिर्फ 55026 रही।

कब कितनी डोज

24 जून 17367 4 जुलाई 10858

25 जून 19210 5 जुलाई 12259

26 जून 12202 6 जुलाई 10300

27 जून 6710 7 जुलाई 7012

28 जून 10580 8 जुलाई 5915

29 जून 11000 9 जुलाई 4584

30 जून 10799 10 जुलाई 4089

कुल 87887 55926

डेथ रेट में 33 परसेंट कमी

इन दो हफ्तों के डेथ के आंकड़े बताते हैं कि जून लास्ट वीक की तुलना में जुलाई के इस वीक डेथ रेट में 33 परसेंट की कमी आई। जून लास्ट वीक में दून के विभिन्न हॉस्पिटल्स में 9 कोविड पेसेंट्स की डेथ हुई थी, जबकि जुलाई के इस वीक में केवल 3 लोगों की डेथ हुई।

कब कितनी डेथ

24 जून 2 4 जुलाई 2

25 जून 0 5 जुलाई 1

26 जून 0 6 जुलाई 0

27 जून 2 7 जुलाई 0

28 जून 2 8 जुलाई 0

29 जून 1 9 जुलाई 0

30 जून 2 10 जुलाई 0

कुल 9 3

रिकवरी रेट बढ़ा

जून लास्ट वीक की तुलना में जुलाई के इस वीक रिकवरी रेट में भी दून में प्रोग्रेस दर्ज की गई। 30 जून तक दून में 111405 कुल पेशेंट में से 106510 रिकवर हुए थे। यानी रिकवरी रेट 95.60 परसेंट था। 10 जुलाई को कुल पेशेंट की संख्या 111670 थी और 107152 पेशेंट रिकवर हो गए थे। यानी रिकवरी रेट 95.95 परसेंट हो गया था। इस तरह से 10 जुलाई तक रिकवरी रेट में 0.35 परसेंट की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

रिकवरी रेट 52 परसेंट बढ़ा

जून लास्ट वीक की तुलना में देहरादून में इस वीक में रिकवरी रेट में 52.78 परसेंट की बढ़ोत्तरी हुई। जून लास्ट वीक में कुल 254 पेशेंट रिकवर हुए थे, जबकि 4 से 10 जुलाई के बीच रिकवर होने वाले पेशेंट की संख्या 424 रही।

कब कितने रिकवर

24 जून 10 4 जुलाई 100

25 जून 10 5 जुलाई 100

26 जून 15 6 जुलाई 15

27 जून 50 7 जुलाई 52

28 जून 10 8 जुलाई 55

29 जून 50 9 जुलाई 50

30 जून 100 10 जुलाई 52

कुल 245 424

पॉजिटिव केस 44 परसेंट कम

इन दोनों वीक मे पॉजिटिव केसेज में भी 44.25 परसेंट की कमी दर्ज की गई। जून लास्ट वीक में पॉजिटिव केसेज की संख्या 287 थी, जबकि जुलाई के इस वीक यह संख्या कम होकर 127 रही।

कब कितने पॉजिटिव

24 जून 29 4 जुलाई 17

25 जून 48 5 जुलाई 9

26 जून 41 6 जुलाई 41

27 जून 38 7 जुलाई 15

28 जून 41 8 जुलाई 17

29 जून 73 9 जुलाई 13

30 जून 37 10 जुलाई 15

कुल 287 127