- टेस्ट में दून स्टेट में चौथे नंबर पर, स्टेट एवरेज से ज्यादा टेस्ट

DEHRADUN: देहरादून में कोरोना टेस्ट में कुछ बढ़ोतरी हुई है। जिले में 3 अगस्त तक प्रति एक लाख की आबादी पर कोरोना टेस्ट की संख्या 1769 हो गई है। यह राज्य के औसत से ज्यादा है। राज्य का औसत अब तक प्रति लाख 1451 टेस्ट है। कोरोना टेस्ट में राज्यभर में देहरादून चौथे नंबर पर है। हालांकि पॉजिटिव मामलों में दून अब भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

दून में सबसे ज्यादा टेस्ट

देहरादून में अब तक राज्य के सभी जिलों में सबसे ज्यादा 36 हजार 591 टेस्ट हो चुके हैं। हालांकि प्रतिलाख पॉपुलेशन के हिसाब से राज्य में दून का नंबर चौथा है। चम्पावत में अब तक प्रति लाख सबसे ज्यादा 2461 टेस्ट हो चुके हैं। उत्तरकाशी प्रति लाख की पॉपुलेशन पर 2213 टेस्ट के साथ दूसरे और रुद्रप्रयाग जिला प्रति लाख 2194 टेस्ट के साथ तीसरे स्थान पर है। राज्य में अब तक कुल 1 लाख 67 हजार 214 कोरोना टेस्ट हुए हैं, जो प्रति लाख पॉपुलेशन पर 1451 है।

दून को छोड़ मैदानी जिले पीछे

राज्य के मैदानी जिलों में सिर्फ देहरादून में ही अब तक राज्य के एवरेज से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। बाकी तीनों मैदानी जिलों में टेस्ट का एवरेज स्टेट एवरेज से कम है। मैदानी जिले हरिद्वार की हालत सबसे खराब बनी हुई है। हरिद्वार की पॉपुलेशन देहरादून के मुकाबले 3 लाख ज्यादा है। इसके बावजूद यहां अब तक सिर्फ 24 हजार 797 टेस्ट हो पाये हैं। यानी प्रति लाख की पॉपुलेशन पर हरिद्वार में मात्र 1075 टेस्ट हो पाये हैं। ऊधमसिंह नगर में भी स्टेट एवरेज से कम 1174 कोरोना टेस्ट हुए हैं। जबकि नैनीताल में प्रति लाख पॉपुलेशन पर 1448 टेस्ट हुए हैं।

नेशनल एवरेज से पीछे

उत्तराखंड अब भी कोरोना टेस्ट के मामले में नेशनल एवरेज से 6 परसेंट पीछे है। देशभर में 3 अगस्त तक 2 करोड़, 8 लाख 64 हजार 750 कोराना टेस्ट हुए है। पॉपुलेशन के हिसाब से देश में प्रति लाख 1546 टेस्ट हो चुके हैं।