- वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ। धनंजय मोहन के साथ एक्सपर्ट करेंगे काउंटिंग

- चकराता वन प्रभाग ने काउंटिंग के लिए तैयारियां की शुरू

DEHRADUN: देश के पहले कंजरवेशन रिजर्व आसन वेटलैंड में प्रवास पर आए प¨रदों की काउंटिंग 25 जनवरी को होगी। वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ। धनंजय मोहन की देख-रेख में एक्सपर्ट काउंटिंग करेंगे। चकराता वन प्रभाग ने काउंटिंग के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आसन रेंजर जवाहर सिंह तोमर ने बताया कि इस बार विदेशी प¨रदों की संख्या में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

आसन वेटलैंड में परिंदों का डेरा

अक्टूबर में आसन वेटलैंड के प्रवास पर आए प¨रदे मार्च अंत तक यहां डेरा डालते हैं और फिर अपने मूल स्थानों को लौट जाते हैं। वेटलैंड में प्रवासी प¨रदों के प्रति पर्यटकों का रुझान बढ़ाने के लिए हाल ही में वन आरक्षी प्रशिक्षण केंद्र रामपुर मंडी में बर्ड फेस्टिवल भी आयोजित हो चुका है। इसके अलावा ईको टूरिज्म वन की ओर से वेटलैंड पर प्रमोशनल फिल्म का निर्माण भी कराया गया। चकराता वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी दीपचंद आर्य ने बताया कि काउंटिंग की डेट 25 जनवरी तय हो गई है। लोकल काउंटिंग में इस बार प्रवासी प¨रदों की संख्या 5500 से ज्यादा आंकी गई है।

वर्षवार आसन वेटलैंड में आए प¨रदे

वर्ष, प्रजाति, कुल प¨रदे

2019, 79, 6170

2018, 61, 6008

2017, 60, 4569

2016, 84, 5635

2015, 48, 5796