उत्तराखंड के दो जिले ऋषिकेश व काशीपुर रेलवे स्टेशन पर जन औषधि केंद्र का किया शुभारंभ

देहरादून, 13 मार्च (ब्यूरो)।
अब दूनवासियों के लिए लखनऊ का सफर और भी आसान हो जाएगा। आज से दून से रोजाना 6 दिन वंदे भारत ट्रेन का संचालन होगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर लोकल प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए स्वदेशी उत्पादों को भी प्रेजेंट किया जाएगा। स्टेशन के एंट्री पर ही दून के लोकल उत्पाद को प्रेजेंट किया जाएगा। दून रेलवे स्टेशन पर स्वदेश कुटुम्ब की ओर से बनाए गए गोबर के प्रोडक्ट प्रेेजेंट किए जाएंगे।

पीएम के विजन हो रहा साकार
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम के प्रगतिशील व आत्मनिर्भर भारत के विजन का साक्षात उदाहरण है। कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में देश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम हुए हैं। स्वदेश में निर्मित भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत उभरते हुए भारत की बुलंद तस्वीर को प्रदर्शित करती है। कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उत्तराखंड में रेलवे के विस्तार के लिए 5120 करोड़ का बजट आवंटित किया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छह स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य चल रहा है।

यात्रियों को मिलेगी जन औषधि
जन औषधि केंद्रों से पैसेजर को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी। इस दौरान मुरादाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आरके ङ्क्षसह समेत अन्य रेल अधिकारी व भाजपा नेता उपस्थित रहे।

जल्द जारी होगा ट्रेन के संचालन का कार्यक्रम
दून से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ भले हो गया हो, लेकिन, रेलवे ने अभी इस ट्रेन के संचालन का कार्यक्रम जारी नहीं किया है। मुरादाबाद मंडल के जन संपर्क अधिकारी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि रेलवे की ओर से अभी वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। ट्रेन के नियमित संचालन से पहले इसकी जानकारी साझा की जाएगी।

मिलेंगेे लोकल प्रोडक्ट्स
एक स्टेशन एक उत्पाद कैंपेन के तहत दून रेलवे स्टेशन में स्वदेशी कुटुम्ब की ओर से गाय के गोबर से बने प्रोडक्ट अवेलेबल होंगे। इसके गोबर से बने धूप, दिए, गोबर से बने गणेश और कई डेकोरेशन के सामान उपलब्ध रहेंगे। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार हर स्टेशन में अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट को प्रेेजेंट किया जा रहा है। जिससे अलग-अलग राज्यों से पहुंचने वाले पैसेंजर्स को लोकल प्रोडक्ट्स की जानकारी मिल सके।