-स्मार्ट क्लासेस के साथ आउटडोर गेस से लैस है सेंटर

देहरादून (ब्यूरो): बताया गया है कि इस सेंटर में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के साथ ही आउटडोर गे स के इक्विपमेंट मौजूद हैं। जबकि, क्रेच को पूरी तरह से फेन्सिंग, चित्रकारी व वाल पेंटिंग के जरिए सजाया व संवारा गया है।

सेंटर में ये हैं सुविधाएं
-फुल एयरकंडीशन
-रेफ्रीजरेटर
-पीने के पानी के लिए वाटर प्योरीफायर
-बच्चों के आराम करने के लिए बेड
-बाल सुलभ वॉश बेसिन
-फायर से टी इक्विपमेंट
-स्मार्ट क्लास

दो केवी का सोलर प्लांट मौजूद
क्रेच में ऊर्जा कंजर्वेशन के लिए दो केवी क्षमता का सोलर पावर प्लांट (सोलर पैनल पावर कंडीशनिंग यूनिट व बैटरी) के ाी इंतजाम किए गए हैं। जिसके जरिए सेंटर के स्मार्ट क्लास सिस्टम, एलईडी लाइटिंग व गर्मी से निजात पाने के लिए पं ो आसानी से संचालित किए जा सकते हैं।

सचिवालय कार्मिकों ने सीएम का जताया आभार
अपने संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सचिवालय में कार्मिकों के बच्चों के लिए क्रेच की यह अच्छी सुविधा दी गई है। कहा, बच्चों की सुविधा के लिए यहां पर बेहतर व्यवस्था की गई है। इससे जहां सचिवालय में कार्य करने वाले कार्मिकों को बच्चों की देखभाल के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।

वहीं, बच्चों के इंटरटेनमेंट के साथ ही सीखने के लिए भी अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। क्रेच के नवीनीकरण का कार्य मात्र 18 दिनों में कराने के लिए उन्होंने नोडल विभाग महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के प्रयासों की तारीफ की। इधर, सचिवालय के कार्मिकों ने सचिवालय कैंपस में क्रच की बेहतर सुविधा और बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए क्रेच में की गई व्यवस्थाओं के लिए सीएम का आभार जताया।
dehradun@inext.co.in