-चकराता रोड पर शॉप से 30-32 मोबाइल चोरी कर हो गए थे फरार

-पकड़े गए शातिरों के पास से 1 लाख की नगदी बरामद

देहरादून,

मोबाइल शोरूम में चोरी करने वाले इंटरनेशनल घोड़ासन गैंग के लीडर को दून पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस टीम ने गैंग के लीडर रियाजुद्दीन उर्फ रियाज और छोटेलाल को अरेस्ट किया है। घोड़ासन गैंग के 6 से 7 लोगों ने घंटाघर के निकट चकराता रोड पर मोबाइल शॉप से 30-32 मोबाइल चोरी किए थे।

8 फरवरी को हुई थी चोरी

8 फरवरी को कोतवाली थाने में रजनीश गोयल ने कंप्लेन दी कि उनके उनके घंटाघर के निकट चकराता रोड स्थित सैमसंग शोरूम का शटर उठाकर लगभग 30-32 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। सूचना पर पुलिस ने कंप्लेन दर्ज कर पड़ताल शुरू की। पुलिस टीम ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो चोरी की घटना में 6-7 लोग शामिल होने के इनपुट मिले। चोर दुकान के आगे चादर लगाते हुए शटर उठाकर चोरी करते दिखे, पुलिस टीम द्वारा इस प्रकार की मोडस ऑपरेंडी अपनाने वाले गैंग के बारे में जानकारी जुटाई गई तो बिहार के घोड़ासन गैंग के बारे में जानकारी मिली। वेडनसडे को पुलिस टीम को घोड़ासन गैंग के 2 सदस्यों के ट्रेन से रेकी करने के लिए दून आने की जानकारी हुई। रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने दो संदिग्ध को पकड़ा जिनसे 1 लाख 5 हजार रुपये नगद और चोरी के मोबाइलों की लिस्ट बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रियाजुद्दीन उर्फ रियाज और छोटेलाल निवासी घोड़ासन, पूर्वी चम्पारन मोहितारी, बिहार के रूप में हुई है। जबकि सुरेन्द्र उर्फ टोटा, मुस्लिम, भाग्य नारायण, अनिल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि रियाजुद्दीन गैंग का मुख्य लीडर है जिसके खिलाफ भारत के अन्य कई राज्यों में इस प्रकार की घटना करने की जानकारी मिली है और आरोपी अन्य जगहों से भी वांटेड है।