- महंगी कार दिलाने के नाम पर ठगे सात लाख, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले का एक व्यापारी फंस गया था चंगुल में

DEHRADUN: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से रविवार को बिहार के शेखपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना के चाडे गांव से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार ठग चाडे गांव निवासी संतोष मलिक बताया गया है। संतोष की निशानदेही पर पुलिस ने चेवाड़ा थाना के बेलछी गांव में भी छापेमारी की, मगर वहां गिरोह के सदस्य पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग निकले। उत्तराखंड से यह टीम रुद्रप्रयाग जिले के सब इंस्पेक्टर निरंजन सिंह के नेतृत्व में शेखपुरा आई थी।

सात लाख रुपये की ठगी

बताया गया कि संतोष मलिक मोबाइल फोन पर लाटरी फंसने का प्रलोभन देकर लोगों को जाल में फंसाता था तथा लाटरी का कीमती सामान देने के बदले प्रोसे¨सग शुल्क के रूप में मोटी रकम बैंक खातों में मंगवाता था। इसके लिए संतोष गांव के गरीब लोगों को सरकारी रुपया मिलने की बात कहकर खाता खुलवाता था तथा उसकी पासबुक और एटीएम अपने पास रख लेता था। उसने रुद्रप्रयाग के किसी व्यापारी को महंगी कार देने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी की थी। संतोष के गिरोह में बेलछी गांव के भी कुछ लोग हैं, जो पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं। पूरा इलाका साइबर अपराधियों का गढ़ माना जाता है।