-खाली स्थान होंगे चिन्हित, जहां चिल्ड्रन पार्क किए जाएंगे डेवलप

देहरादून, 22 फरवरी:
मिड सिटी में लंबे वक्त से साइकिल प्रेमियों के लिए जिस साइकिल ट्रैक की डिमांड चली आ रही थी। अब वह बनकर तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही साइकिल के दीवाने परेड ग्राउंड स्थित ट्रैक में अपनी साइकिल के साथ साइकिल राइडिंग का भरपूर आनंद ले सकेंगे।


परेड ग्राउंड बन रहा पसंदीदा
यहां फन व फिटनेस के साथ ही स्पोट्र्स के रिसोर्सेस डेवलप हो रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राउंड में करीब 500 मीटर लंबाई का साइकिल ट्रैक भी बनकर कंप्लीट हो गया है। बताया गया है कि जल्द ही इसकी लॉन्चिंग भी कर दी जाएगी। वेडनसडे को डीएम व स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने स्मार्ट सिटी के तहत शहर में तमाम का निरीक्षण किया। सीईओ ने तैयार हो रहे साइकिल ट्रैक का भी करीब से विजिट किया। उसके बाद उन्होंने यहां पर साइकिल रखवाने के निर्देश भी जारी किए।


बन रही पहली रोलर हॉकी रिंक
डीएम ने परेड ग्राउंड के विजिट के दौरान निर्देश दिए कि स्पोट्र्स इंफ्रॉस्ट्रक्चर के कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं। स्केङ्क्षटग बोर्ड ग्राउंड के कार्य फरवरी महीने के आखिर तक पूरा करने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने ग्राउंड में बन रही प्रदेश की पहली रोलर हॉकी ङ्क्षरक का काम भी क्वालिटी के साथ जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। इस दौरान पीआईयू के ईई प्रवीण कुश, पीसीएम गिरीश पुंडीर, सुनील रावत, वर्तिका ध्यानी शामिल रहे।


रेंजर्स ग्राउंड में बनेगी पिच
जिस रेंजर्स ग्राउंड में कभी गोल्ड कप समेत तमाम क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होती थीं, अब वहां संडे बाजार सजाया जाता है। इस कारण ग्राउंड में बड़ी मेहनत बनाई गई पिच बुरी तरह डैमेज हो गई है। इसको देखते हुए स्मार्ट सिटी प्रशासन ने अब रेंजर्स ग्राउंड की महत्वता के साथ ही रौनक को वापस लेने का फैसला लिया है। रेंजर्स ग्राउंड के विजिट के दौरान डीएम ने साफ कहा है कि यहां पर मानकों के अनुरूप पिच का निर्माण किया जाए। शेड लगाए जाएं और टायलेट्स के भी निर्माण किए जाएं।


खाली जगहों पर बनेंगे चिल्ड्रन पार्क
डीएम ने तिब्बती मार्केट के सामने सिटीज प्रोजेक्ट के तहत बन रहे चिल्ड्रन पार्क को भी देखा। कहा, इस पार्क के साथ ही रेंजर्स ग्राउंड में भी गार्ड की तैनाती की जाए। निर्देश दिए कि सिटी में ऐसे स्थलों को चिह्नित किए जाएं। जहां चिल्ड्रन पार्क के तौर पर डेवलप किया जा सके। वहां पर छोटे चिल्ड्रन पार्क बनाए जाएंगे। इससे सिटी के ब्यूटीफिकेशन को बढ़ाने के साथ ही बच्चों के लिए बेहतर स्पेस बनाए जा सकेंगे।


इन इलाकों को किया दौरा
-सहारनपुर रोड
-जीएमएस रोड
-चकराता रोड

सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरे हों
डीएम ने सड़क चौड़ीकरण, फुटपाथ संबंधी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। कहा, जहां पर ट्रैफिक संचालन में दिक्कत आ रही है, वहां पर जल्द ही सुधार किया। जिससे लोगों को दिक्कतें न हों।
::साइकिल ट्रैक पर एक नजर::
- 3 मीटर चौड़ा
-500 मीटर लंबाई।-दो राइडर्स साथ में कर सकते हैं राइडिंग
-40-50 राइडर्स कर सकते हैं मूव।
dehradun@inext.co.in